मैं पूरी तरह से फिट हूं, और शानदार खेलूंगा : विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट कप्तान विरोट कोहली ने इंग्लैंड दौरे में शानदार क्रिकेट खेलने का भरोसा जताते हुए कहा है कि उनकी टीम यहां सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। कोहली ने कहा कि वह 100 फीसदी फिट हैं और पूरे सीरीज के दौरान बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। भारतीय कप्तान ने इस मुश्किल दौरे के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि इस दौरे में गेंदबाज टेस्ट में 20 विकेट जरूर चटकाएंगे।
रणनीति पर बोले विराट
इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले टीम के कोच रवि शास्त्री और कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी रणनीति का भी खुलासा किया। कोहली ने कहा कि वह इस दौरे में भी दक्षिण अफ्रीका की तरह क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे और टीम अफ्रीकी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाज टेस्ट में 20 विकेट चटका सकते हैं।’ अपनी फिटनेस पर कोहली ने कहा, ‘मैं पूरी तरह फिट हूं। मेरी गर्दन ठीक है। पूरे दिन में 6-7 सेशन का अभ्यास कर रहा हूं और मुझे लगता है कि इस तरह की ट्रेनिंग मेरे लिए काफी सही है।’
यो-यो टेस्ट पर क्या बोले कोच शास्त्री
यो-यो टेस्ट को लेकर भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘यो-यो टेस्ट यहां टीम में जगह बनाने के लिए है। अगर आप उसे पास करते हैं तो ठीक है और नहीं कर पाते हैं तो आप टीम से बाहर जा सकते हैं। गलती के लिए कोई जगह नहीं है। कैप्टन आगे आकर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।’
Also Read : विराट की फिटनेस पोस्ट पर वॉर्नर ने पूछा ये मजाकिया सवाल?
क्यों इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया जीतने में सक्षम
इंग्लैंड में स्विंग के सवाल पर कोहली ने कहा, ‘स्विंग सबको परेशान करता है। अगर ऐसा नहीं होता तो हमारे गेंदबाज भी स्विंग वाली विकटों पर विकेट नहीं चटका पाते। हम इंग्लैंड की कंडिशन में बेहतर खेलेंगे। हमारी गेंदबाजी अच्छी है। तेज गेंदबाज और स्पिनर विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।’
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, ‘हमारे पास बुमराह जैसे गेंदबाज हैं जो लगातार 140 किमी की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। इंग्लैंड में हम टिपिकल क्रिकेट खेलने वाले हैं। हम जीतना चाहेंगे।’ गौरतलब है कि भारत का इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसमें 3 टी 20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।