#UPInvestorsSummit : इन जिलों को मिली ये सौगात…
इन्वेस्टर्स समिट में गुरुवार को यूपी के लिए सौगातों की झड़ी लग गई। कई जिलों के लिए अलग-अलग सुविधाओं की घोषणाएं की गईं। केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क और कतर्नियाघाट के बीच हेरिटेज ट्रेन चलाई जाएगी। फतेहपुर व बुंदेलखंड के झांसी में रेल कारखाना लगाया जाएगा। रायरबरेली रेल कोच फैक्ट्री की क्षमता 600 से बढ़ाकर 3000 कोच बनाने की करेंगे। वह यहीं नहीं रुके कहा-गोरखपुर का लोकोशेड इलेक्ट्रिक शेड में बदलने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
फतेहपुर व झांसी में रेल कारखाना
फतेहपुर रेल कारखाना में रेल उपकरण बनाए जाएंगे और झांसी में डिब्बों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। झांसी में रेलवे की 300 एकड़ जमीन है। इसी तरह रायबरेली रेच कोच फैक्ट्री की मौजूदा क्षमता 600 डिब्बे बनाने की है। इसे बढ़ाकर एक साल में 1000, दो साल में 2000 और तीन साल में 3000 डिब्बे की जाएगी।
Also Read : 18 दिन में तैयार हो गया यूपी में डिफेंस कॉरिडोर का खाका: निर्मला
किस जिलों के लिए क्या-क्या
-फतेहपुर और झांसी में रेल कारखाना
-दुधवा और कतर्निया घाट के बीच हेरिटेज ट्रेन
-रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री की क्षमता बढ़ेगी
-गोरखपुर का लोकोशेड इलेक्ट्रिक शेड में बदलेगा
-वाराणसी- अमूल दूध की डेरी
-ग्रेटर नोएडा- इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर
-नोएडा- सैमसंग नोएडा में फ्रिज बनाने जा रहा है
-नोएडा- जेवर एयरपोर्ट 2024 तक तैयार होगा, दिल्ली को भी फायदा
-जेवर और लखनऊ एयरपोर्ट में बनेंगे अंतरराष्ट्रीय हब, यहां पर कॉमर्शियल विमानों की देखरेख, इंजन की मरम्मत और पुर्जों का निर्माण होगा। इसके लिए यहां ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी बनेंगे
-इलाहाबाद से पटना, कोलकाता, नागपुर, भोपाल, लखनऊ और बंगलुरु आदि शहरों को जोड़ा जा रहा है
-कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द शुरू होगा
-बुंदेलखंड- डिफेंस कॉरिडोर : इसमें झांसी, चित्रकूट के अलावा अलीगढ़, आगरा, लखनऊ और कानपुर में भी निवेश होगा
-कानपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री में जान फूंकी जाएगी
-आगरा से चित्रकूट के बीच झांसी-महोबा को जोड़ते हुए एक्सप्रेस-वे