Varanasi News: मालाबार शोरूम में सेल्समैन को झांसा देकर आभूषण उडाने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार

0

वाराणसी की सिगरा थाने की पुलिस ने सर्राफा शोरूम मालाबार में सेल्समैन को झांसा देकर आभूषण उडाने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह का भंडाफोड किया है. इस संबंध में महिला समेत दो आरोपियों को दिल्ली के रोहिणी प्रेम नगर इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में सूरत विहार मुबारकपुर दबास रोहिणी दिल्ली निवासी निशा त्यागी और सोनू राजपूत शामिल हैं. इनके कब्जेी से चोरी की चेन के बेचने से मिले करीब दो लाख पांच हजार रुपये व अन्यह जगह से चोरी की गयी एक चेन बरामद की गयी.

Also Read : Varanasi News: लोन का गारंटर बना कर मर चुकी अमेरिकी महिला पर कराया केस दर्ज

ऐसे हुई थी घटना

सिगरा क्षेत्र स्थित मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स शोरूम के मैनेजर शुभम केशरी ने 27 दिसंबर को चेन चोरी के संबंध में स्था‍नीय थाने में तहरीर दी थी. बताया कि घटना उस समय हुई जब हमारा एक सेल्समैन प्रभाकर मिश्रा एक महिला ग्राहक को ट्रे में विभिन्‍न चेन दिखा रहा था . महिला के साथ एक व्याक्ति और भी था. जब सेल्समैन कुछ अन्य डिजाइन तलाश रहा था तो कथित महिला व उसके साथी ने डिजाइन को सत्यापित करने के बहाने डिस्‍प्‍ले ट्रे से एक चेन को उठाया और चालाकी से उसे बदल दिया. चुरायी गयी चेन का वजन 36.058 ग्राम था. वहीं उसके बदले में रखी गई चेन 4.150 ग्राम की थी. इस घटना की जानकारी एक जनवरी को उस समय हुई जब एक अन्य. सेल्समैन शांतनु कुार स्टाक आडिट में सोने की चेन का वजन कर रहा था. उत्पाद टैग भी बेमेल दिखा.

सीसीटीवी में से हुई पुष्टि

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर पता चला कि डिस्‍प्‍ले ट्रे में अन्य चेन के साथ वास्‍तविक चेन को बदल दिया गया. इस संबंध मे सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने अलग – अलग पूछताछ की. पूछताछ में महिला आरोपी ने पुलिस को बताया कि मै और भूरे उर्फ अब्बास शोरूम में गये थे, जबकि उनका तीसरा साथी सोनू राजपूत शोरूम के बाहर से रेकी कर रहा था. मौका पाते ही मैने उसी दिन वाराणसी के रिलायंस शोरूम से खरीदी गयी सोने की चेन को इंदौर से पूर्व में चोरी की गयी चेन के टैग को रिलायंस शोरूम से खरीदी गयी चेन में लगाकर मालाबार शोरूम में सेल्ससमैन को झांसा देते हुए बदल दिया और ज्यादा वजन की चेन पर हाथ साफ कर दिया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More