Ram Mandir: रामलला के भक्तों को ये तोहफा देने अयोध्या जाएंगे कैलाश खेर…

राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण देख भावुक हुए कैलाश खेर

0

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूरा देश इन दिनों राममय हो रहा है. 500 साल बाद भगवान राम अयोध्या लौटने जा रहे हैं. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए लोग हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए तमाम सारी हस्तियों को निमंत्रण भी भेजा गया है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर को भी न्यौता दिया गया है.

बता दें कि यह कैलाश खेर की जिंदगी का पहला मौका है जब वे राम नगरी अयोध्या आने वाले हैं. यह उनके जीवन का खास अवसर है. इस बात पर कैलाश खेर ने अपनी खुशी बयां की है. यही नहीं इस पल को यादगार बनाने के लिए कैलाश खेर राम भक्तों को एक खास तोहफा भी देने वाले हैं. आइए जानते है क्या है वो खास तोहफा …

राम भक्तों का देंगे ये तोहफा

इसके साथ ही कैलाश खेर ने राम मंदिर उद्घाटन में देश भर से पहुंचने या घर बैठे करोड़ भक्तों को भी अयोध्या से संगीत का खूबसूरत तोहफा देने वाले हैं. इस खास तोहफे का खुलासा करते हुए कैलाश खेर ने बताया है कि राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर राम भक्तों को राम भजन की विशेष सौगात देंगे. इसके लिए उन्होंने अपनी नई एल्बम ‘कैलासा राम संकीर्तन’ तैयार की है. इसमें कई भजन हैं जो भक्तों को जरूर पसंद आएंगे. उन्होंने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि मैं इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनूंगा.

खास मौके पर किस लुक में नजर आएंगे कैलाश खेर

राम मंदिर प्राण – प्रतिष्ठा कैलाश खेर विशेष पहनावे मं नजर आने वाले हैं. इस खास उत्सव के लिए उन्होंने अपनी पोशाक चुन ली है. अपनी पोशाक के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि, ”मैंने पीला कुर्ता बनवाया है. भगवान श्रीराम विष्णु के अवतार हैं. विष्णु भगवान को पीतांबर भी कहा जाता है, इसलिए यह रंग चुना है. उनके साथ धोती पहनूंगा. पिताजी जैसे धोती बांधते थे. हम भी वैसे ही बांधेंगे. उन्होंने सिखाया था. घर पर मंदिर में चंदन रखता हूं. बहन चंदन को घिसकर एक चांदी के पात्र में देंगी. वह भी उस दिन माथे पर लगाऊंगा.”

रामनगरी पहुंचने को उत्साहित है कैलाश

कैलाश खेर कभी अयोध्या नहीं आए है. यह पहला मौका होगा जब वे अयोध्या पहुंचने वाले हैं. इस बात पर कैलाश खेर ने कहा है कि, “वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश की तरह अयोध्या भी आध्यात्मिक नगरी बन गई है. विश्व में इसके चर्चे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी जी ने एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकी रखकर एक बड़ा कार्य कर दिया है. अवध नगरी को देखकर लगेगा राम नगरी में आए हैं. ईश्वर की अनुकंपा का जैसे युग आ गया हो. रामयुग और सतयुग का प्रारंभ हो रहा है. भगवान श्रीराम पृथ्वी पर सीख देने के लिए आए थे कि जीवनशैली की धारा को पकड़कर कैसे जीवन जीना चाहिए. भगवान होकर भी राम मर्यादा पुरुषोत्तम बने. जीने का पथ तय किया.”

Also Read : Ram Temple Inauguration: श्रीकाशी विश्वनाथ रामलला को देंगे ये अनोखा तोहफा

राम मंदिर निमंत्रण पर भावुक हुए कैलाश खेर

राम मंदिर उद्घाटन में कई सारी हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है, जिसमें एक नाम बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर का भी है. ऐसे में वह भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने वाले हैं. इस बात पर भावुक होकर कैलाश ने खेर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि, “आज मेरी मां होती, तो खुशी के मारे जग लुटा देती, भंडारे करती. उनका सपना जो साकार होने जा रहा है. हम मां से अक्सर बचपन में पूछा करते थे कि, अगर भगवान राम अयोध्या में जन्में हैं, तो वहां पर उनका मंदिर क्यों नहीं है? हमारा सवाल सुनकर वो चुप हो जाती थीं. वो हमसे कहती थी कि, मंदिर तो था बेटा, लेकिन भारत में आक्रमण हुए तो मंदिर तोड़ दिया गया था.”

इसके आगे कैलाश खेर कहते है कि, “आज अगर वह जिंदा होती थी. तो खुश हो जाती. एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों में भगवान की अनुकंपा से मुझे भी आमंत्रण मिला है, जो प्राण प्रतिष्ठा में गर्भगृह के निकट रहेंगे.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More