राममय हुई Indigo की फ्लाइट…

स्टॉफ ने इस तरह से किया यात्रियों का स्वागत

0

Indigo : राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में तमाम सारी कंपनियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियों में दिखाया गया है कि अहमदाबाद और अयोध्या के बीच एयरलाइन के उद्घाटन उड़ान को हरी झंडी दिखाने के लिए इंडिगो स्टाफ के सदस्यों ने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का वेश धारण किया है. इंडिगो स्टाफ के सदस्य राम, सीता और लक्ष्मण के रुप में सजे हुए 11 जनवरी को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे. इंडिगो स्टॉफ के इस रूप से यात्री भी खासे प्रभावित हुए और पूरा एयरपोर्ट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

इस अंदाज में हुई बोर्डिंग की घोषणा

वीडियो में एक इंडिगो कर्मचारी को भगवान राम के वेश में बोर्डिंग की घोषणा करते हुए दिखाया जा रहा है. यह दिलचस्प है कि एक अन्य कर्मचारी सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर भगवान राम की तरह बैठा है. इंडिगो के अन्य कर्मचारी लक्ष्मण और माता सीता की पोशाक में गेट पर खड़े होकर अयोध्या जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया. इसके साथ ही अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर अभिषेक समारोह से पहले बहुत से लोगों के आने की उम्मीद है. यह भी बताया जा रहा है कि इंडिगो 11 जनवरी से अयोध्या और दिल्ली के बीच तीन बार उड़ानें चलाएगी.

Also Read : नारायणा हेल्थ इंश्योरेंस को प्राप्त हुआ स्टैंडअलोन बीमा कंपनी का लाइसेंस

11 जनवरी को उड्डयन मंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी

गौरतलब है कि 11 जनवरी को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाई और तमाम बातें कहीं. केंद्रीय मंत्री के अनुसार ”अयोध्या हवाई अड्डे और रनवे का विस्तार किया जाएगा जिससे बड़े विमानों की लैंडिंग और संचालन की अनुमति मिलेगी. साथ ही यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित की जाएंगी.”

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, ”22 जनवरी को राम मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए अयोध्या हवाई अड्डे पर लगभग 100 चार्टर्ड उड़ानों के आने की संभावना है.” फिलहाल, जिक्र इंडिगो के इस वीडियो का हुआ है तो, कर्मचारियों का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोगों की प्रतिक्रियाएं साफ हैं कि उन्हें इंडिगो की ये मार्केटिंग रणनीति खूब पसंद आई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More