उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थराकलां गांव में मंगलवार की रात सुनील यादव के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर में भी आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग से बचने और उसे बुझाने के प्रयास के दौरान ही तेज धमाके से सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इससे सात लोग झुलस गये. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहल गये. झुलसे लोगों को पुलिस ने कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read : Varanasi में बिरहा गायिका आंचल राघवानी की संदिग्ध हालात में मौत
बताया जाता है कि रात में शार्ट सर्किट से आग लगी तो परिवार के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग बढ़ती गई. यह देख परिजन परेशान हो गये और मदद के लिए आसपास के लोगों से गुहार लगाने लगे. इधर आग फैलती जा रही थी. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे.
आग बुझाने के प्रयास के दौरान ही हो गया विस्फोट
गैस सिलेंडर फटने के डर से लोग पहले उसे बाहर निकालना चाह रहे थे लेकिन लपटें उसके पास तक पहुंचने नही दे रही थीं. इस दौरान घर में से जो सम्भव हो सका उन जरूरी सामानों को निकाला जाने लगा. आसपास के लोगों ने बिजली कनेक्शन काट दिया. इसके बाद सिलेंडर को किसी तरह घर के आंगन में लाये और आग को बुझाने के चक्कर में पड़े थे तभी धमका हो गया. इसकी चपेट में आकर सात लोग झुलस गये. धमाके से कमरे की दीवारों में दारारें आ गई. झुलसे लोगों की चीख पुकार और धमाके की आवाज सुनकर और लोग पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस झुलसे लोगों को लेकर अस्पताल पहुंची. आग से रामजीत यादव (32), भोला यादव (50), शंकर यादव (45), छोटू यादव (22), बलदाऊ यादव (25), सुनिल यादव (35) और आरती देवी (40) झुलस गई हैं. आग से घर में रखे गृहस्थी के सामान राख हो गये. झुलसे लोगों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.