वाराणसी: BHU अस्पताल ने बढ़ाई सर्जरी संग ICU की फीस

OT में मरीजों से दो गुना ज्यादा चार्ज, नए प्रस्ताव में बढ़ाया मेंटेनेंस चार्ज

0

वाराणसी के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान यानि बीएचयू अस्पताल में अब इलाज काराना महंगा हो गया है. आईएमएस बीएचयू के बोर्ड ने प्रस्ताव के बाद सर्जरी विभाग की फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है. अस्पताल ने सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में उपकरण और ओटी के रखरखाव के तहत मरीजों की फीस में इजाफा किया है. यह फीस अलग-अलग सर्जरी के अनुसार हो सकती है लेकिन माना जा रहा है कि पहली की अपेक्षा अब मरीजों को दो गुना से लेकर पांच गुना तक भुगतान करना पड़ेगा. उधर सर्जरी की फीस बढ़ने से मरीजों पर अतिरिक्त भार भी आएगा. इसे बीएचयू प्रशासन द्वारा जल्द ही लागू करने की तैयारी है.

सर्जरी के लिए मरीजों को देनी होगी इतनी फीस

बताया गया कि प्रस्ताव पास हो जाता है तो BHU में अब मरीजों को सर्जरी करवाने के लिए दो से पांच गुना ज्यादा फीस जमा करनी होगी. आईसीयू में भर्ती होने के लिए भी हर दिन 500 रुपये जमा करने होंगे. बीएचयू अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में हर दिन औसतन 15 से 20 मरीजों की सर्जरी की जाती है. बीएचयू अस्पताल में लेप्रोस्कोपी यानी दूरबीन विधि से होने वाली सर्जरी के लिए जहां पहले जहां 1000 रुपये देने होते थे अब इसके लिए 2000 से अधिक का भुगतान करना होगा.

माइनर ओटी की फीस अब 100 की जगह अब 500 रुपये कर दी गई है. फीस बढ़ाने के लिए जनरल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष के प्रस्ताव का हवाला दिया गया है. यह स्थिति तब है जब बीएचयू अस्पताल में जांच, इलाज सर्जरी के लिए बजट मिलता है और अब तक उसी बजट की राशि का सर्जरी के मेंटेनेंस में उपयोग किया जाता था.

Also Read: जिम जाने से पहले किन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ब्लैक कॉफी ? 

डायरेक्टर बोले- अभी केवल प्रस्ताव, निर्णय नहीं

वहीं IMS BHU के डायरेक्टर प्रोफेसर एसएन शंखवार ने बताया कि फीस बढ़ाने का फैसला CGHS यानि सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के दायरे में होता है. फीस बढ़ाने संबंधी जो प्रस्ताव आए हैं यह भी उसी का हिस्सा है और उसी दायरे में कुछ इलाज में फीस बढ़ेगी. बाकी यह अभी निर्णय नहीं हुआ है. प्रस्तावों पर चर्चा के बाद आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More