बीएचयू अस्पताल में बच्चों के लिए बनेगा डे केयर वार्ड
बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में बच्चों के लिए डे केयर ( दिन देखभाल) वार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है.
वाराणसी के सबसे बड़ा तथा पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में बच्चों के लिए डे केयर ( दिन देखभाल) वार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है. अस्पताल में हार्निया और हाइड्रोसील समेत अन्य सर्जरी के बाद बच्चों को पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के वार्ड में ही भर्ती किया जाएगा. चार से छह घंटे यहां रखने के बाद बच्चे को डिस्चार्ज किया जाएगा. अगर बच्चा सुबह आठ बजे भर्ती होगा तो उसे शाम पांच बजे तक छुट्टी दी जा सकेगी.
वार्ड में छह बेड की व्यवस्था
इस समय ऐसे बच्चों के इलाज में लंबे समय तक बेड खाली नहीं रहते हैं. बेड के लिए वेटिंग की स्थिति बनी रहती है. चूंकि वार्ड में 51 बेड ही हैं तो ऐसे में विभाग को समस्या होती है. इसलिए इस वार्ड में छह बेड की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही वार्ड में बच्चों की विशेष देखभाल की जा सकेगी.
Also Read- रोडवेज बसों में लगे पैनिक बटन, डायल 112 से कनेक्ट में दिक्कत
50 लोगों के ठहरने के लिए बनेगा वेटिंग एरिया
पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के पास 50 लोगों के ठहरने के लिए वेटिंग एरिया बनाया जाएगा. बाल शल्य विभाग में भर्ती बच्चों के मां-बाप को यहां ठहरने की व्यवस्था होगी. मां यहां अपने बच्चे को दूध भी पिला सकेगी.
Also Read- दुष्कर्म व हत्याः राहुल और ममता आमने-सामने
पेयजल, प्रकाश, छाया व सफाई समेत कई बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी. सीपीडब्ल्यूडी को कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है. छह महीने में प्रोजेक्ट पूरा होगा. अभी तक मरीजों के साथ आए तीमारदारों को सड़क या अस्पताल में इधर-उधर दिन-रात गुजारनी पड़ रही है. इस तरह के लोगों को अब इस समस्या से निजात मिलेगी.