देश में कोरोना वायरस के चलते लगा लॉकडाउन अब अनलॉक हो गया है। अनलॉक 1 में नियमों को और लचीला और शिथिल कर दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में सख्त नियमों में रियायते दी जा रही है। इसके तहत प्रदेश में आज से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
बस में सफर के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रबंधन (UPSRTC) ने कुछ गाइडलाइंस जारी की है।
बस सफर के ये नियम-
– रोडवेज अफसरों ने बताया कि मास्क पहने व्यक्ति को ही बस अड्डा परिसर में प्रवेश की छूट रहेगी।
– बस में कंडक्टर सीट के सामने सेनेटाइजर की बोतल रखी होगी।
– सेनेटाइज करने के बाद ही यात्री बैठेंगे।
– कंडक्टर और ड्राइवर को अलग से सेनेटाइजर की बोतल मिलेगी।
– बस की क्षमता के आधे ही यात्री सफर कर सकेंगे।
– यह संख्या बस की क्षमता पर तय होगी।
– सामान्यतः 60 सीटर बस में 30 यात्री होंगे।
– सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बस अड्डे के एक गेट से यात्रियों की इंट्री होगी तो दूसरे से निकलेंगे।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: प्लेन और ट्रेन के बाद अब यात्री कर सकेंगे रोडवेज बसों में सफर
यह भी पढ़ें: 15 दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)