आज से पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेनें, जानें क्या हैं सफर करने का नियम

0

देश में कोरोना वायरस के चलते लगा लॉकडाउन अब अनलॉक हो गया है। अनलॉक 1 में नियमों को और लचीला और शिथिल कर दिया है। इसमें अब रेल यात्रा की सुविधा भी दी जा रही है। आज से 200 नई स्पेशल ट्रेनों को संचालन होने जा रहा है।

ऐसे में अगर आप यात्रा करने जा रहे हैं तो भारतीय रेलवे द्वारा कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सफर से पहले दिशा-निर्देशों को जान लेना बेहद जरूरी है। क्योंकि, इनकी जानकारी के आभाव में आपकी यात्रा भी प्रभावित हो सकती है।

भारतीय रेलवे द्वारा जारी नई गाइडलाइन-

यात्री बिना टिकट जांच के ट्रेन में नहीं चढ़ सकेगें।

यात्री को ट्रेन के निकलने के समय से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना अनिवार्य होगा।

ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।

अब उन्हीं लोगों को सफर की इजाजत होगी जिनके पास कंफर्म टिकट होगा।

सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा।

यात्रा के दौरान चादर, कंबल या फिर तकिया नहीं दिया जाएगा।

सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश और निकास के समय और साथ ही यात्रा के दौरान फेस कवर या मास्क पहनना होगा।

यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करना होगा।

बहरहाल, अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो आप भारतीय रेल में सुखद और सुरक्षित यात्रा करने में सफल होंगे।

यह भी पढ़ें: तो हमारी ट्रेनें उम्रदराज होने के चलते भूल गयीं अपनी राह !!

यह भी पढ़ें: ट्रेन को ‘जाना था गोरखपुर, पहुंच गए ओडिशा’! गलती किसकी?

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More