हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए स्वतंत्र देव, कट गई थी राइट हैंड की कानी उंगली

0

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह अस्पताल से निकलकर राजधानी लौट आये हैं।

सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान उनकी अंगुलियों में चोट आ गई थी। जिसके बाद उन्हें मुज़फ्फरनगर के वर्धमान अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी सर्जरी हुई और मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मुजफ्फरनगर ने हुआ था हादसा-

सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर पहुंचे थे। तभी कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान करने की कोशिश की। कार्यकर्ताओं को देखकर स्वतंत्र देव सिंह गाड़ी से उतर रहे थे। तभी उनकी दाहिने हाथ की छोटी उंगली कटकर हाथ से अलग हो गई।

बीजेपी अध्यक्ष वापस लौट लखनऊ-

परिवहन मंत्री की उंगली कटने के बाद कार्यकर्ताओं के हाथ पांव फूल गए। इस मामले पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी थी।

डीएम, एसएसपी और वरिष्ठ नेता उनके साथ रहे। उनकी देखभाल अच्छी तरह से की गई और मंगलवार को वह वापस लखनऊ लौटे।

यह भी पढ़ें: स्वतंत्र देव सिंह के साथ बड़ा हादसा, हाथ की उंगली कटी

यह भी पढ़ें: UP बीजेपी नेतृत्व में बदलाव, स्वतंत्र देव सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More