नशे में चूर भाई ने भाई को गोलियों से भूना, मौके पर मौत
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गांव में शराब के नशे में चूर छोटे भाई ने बड़े भाई को गोलियों से भून डाला। बड़े भाई को गोली मारने के बाद छोटा भाई मौके से फरार हो गया। पुलिस को आरोपी की तलाश जारी है।
इस मामले की जानकारी थाना दोघट प्रभारी रमेश सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। रमेश
सिंह के अनुसार गुरूवार की रात रविन्द्र राणा नामक युवक शराब के नशे में घर लौटा और किसी बात को लेकर बड़े भाई परमेन्द्र राणा से विवाद हो गया।
इस दौरान रविन्द्र ने पिस्तौल निकाल कर बड़े भाई परमेंद्र को गोली से भून डाला। उन्होंने बताया कि इस घटना में परमेंद्र (36) की मौके पर ही मौत हो गई और इसके बाद हमलावर भाई मौके से फरार हो गया।
पुलिस मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार मृतक की पत्नी की तहरीर पर हमालवर भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पुजारी की काली करतूत, 10 साल के बच्चे से किया कुकर्म
यह भी पढ़ें: अमेठी : सेवानिवृत्त कैप्टन की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या, इलाके में सनसनी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)