काशी का रेप केस, पीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश…

Kashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे. वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी काशी में हुए रेप मामले में चिंतित नजर आएं और उन्होंने तत्काल वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

व्यापक और प्रभावी व्यवस्थाएं करने पर दिया जोर

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में हुए बलात्कार की घटना की जानकारी लेने की बाद अधिकारियों को दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एयरपोर्ट पर उतरते ही मोदी ने मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री ने की घटना के संबंध में बात की. पीएम मोदी ने सामूहिक बलात्कार की घटना पर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए व्यापक और प्रभावी व्यवस्थाएं करने पर जोर दिया.

ALSO READ: कौन हैं पियूष सचदेवा, जो बने तहव्वुर राणा के वकील…

19 साल की युवती से 23 लोगों ने किया गैंगरेप

वाराणसी में कुछ दिन पहले एक मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें आरोप लगाया गया कि 19 साल की एक युवती के साथ 23 लोगों ने अलग-अलग जगह पर ले जाकर रेप किया है. युवती 29 मार्च से घर से गायब थी. 4 अप्रैल को वह लौटी तो उसकी हालत काफी खराब थी. वाराणसी पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 13 आरोपी अभी भी फरार हैं. पीएम मोदी इस मामले पर कितने संजीदा हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने खुद एयरपोर्ट पर खड़े होकर पुलिस अफसरों से अपडेट मांगा.

ALSO READ: काशी मेरी और मैं काशी का… मोदी ने बनारस को दी 3880 करोड़ की सौगात

मामले में अब तक 10 गिरफ्तार…

वाराणसी में तैनात अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (छावनी) विदुष सक्सेना ने जानकारी दी कि इस सनसनीखेज गैंगरेप मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की कई टीमें अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए तलाशी अभियान चला रही हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती की स्थिति ठीक है और पुलिस लगातार उनके परिवार के सदस्यों के संपर्क में है.