Earthquake: अफगानिस्तान में आज सुबह तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय विज्ञान भूकंप केंद्र ने बताया की आज अफगानिस्तान में 5.9 त्रीवता के झटके महसूस किए गए जिसका असर भारत में भी देखने को मिला. भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 04:43 मिनट पर आया.
प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील
बता दें कि, अफगानिस्तान बाढ़,भूस्खलन और भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बना हुआ है. UNOCHA ने कहा कि, अफगानिस्तान में लगातार आने वाले भूकंप से लगातार कमजोर समुदाय को नुकसान पहुँचता है. यह पहले से ही दशकों के संघर्ष और अविकसतिता से जूझ रहा है. एक साथ कई झटकों से उबरने के लिए उसके पास बहुत कम साधन है.
ALSO READ: लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले…बंगाल दंगे पर बोले सीएम योगी
भूकंप प्रभावित इलाका है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान में भूकंप आते रहते हैं. भारतीय प्लेट और यूरेशियन प्लेट यहां टकराती हैं. यह टेक्टोनिक गतिविधि इस क्षेत्र में बार-बार भूकंपों का कारण बनती है. हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला, जो उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान से होकर गुजरती है, विशेष रूप से भूकंपों के लिए संवेदनशील है. इसके अलावा, हेरात शहर के पास एक प्रमुख फॉल्ट लाइन भी मौजूद है, जो इस क्षेत्र को और अधिक जोखिम में डालती है.
ALSO READ: राहुल- सोनिया के खिलाफ ED की चार्जशीट, कांग्रेस का प्रदर्शन…
5.9 तीव्रता का भूकंप खतरनाक…
बता दें कि,भूकंप की तीव्रता 5.9 रिक्टर स्केल पर मानी गई है जिसे मध्यम से उच्च श्रेणी का भूकंप माना जाता है. इस तीव्रता का भूकंप अगर किसी घनी आबादी वाले क्षेत्र में हो तो भारी नुकसान भी हो सकता है, हालांकि इस बार सौभाग्य से अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है.