बनारस में युवती संग सामूहिक दुष्कर्म, 23 लोगों पर FIR दर्ज

बनारस में युवती संग सामूहिक दुष्कर्म, 23 लोगों पर FIR दर्ज

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के बनारस में एक युवती संग सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कुल 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें 12 नामजद हैं और 11 अज्ञात. अब तक नौ आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अन्य की तलाश सरगर्मी से की जा रही है.

ALSO READ: 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राना की अपील अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

अलग-अलग जगहों पर हुआ दुष्कर्म

पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 29 मार्च से 3 अप्रैल तक अलग-अलग स्थानों पर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया. एफआईआर में दर्ज विवरण के अनुसार, युवती ने कई लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(1), 74, 123, 126(2), 127(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

ALSO READ: जामा नहीं जुमा मस्जिद कहिए…संभल मस्जिद का बदला नाम…

डीसीपी ने दी जानकारी

वरुणा ज़ोन के डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि यह घटनाक्रम 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच की है. उन्होंने बताया, “लड़की का कहना है कि 29 मार्च को वह अपनी मर्जी से एक दोस्त के पास गई थी. 4 अप्रैल को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसी दिन पुलिस ने लड़की को खोज लिया था, लेकिन तब किसी भी तरह की सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत नहीं दी गई थी.”
डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने आगे बताया कि पीड़िता और उसके परिजनों ने 6 अप्रैल को सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़िता बालिग है.
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपितों की तलाश जारी है.