यूपी: प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, पिछड़ों को साधने की कोशिश

राजभर, दारा सिंह चौहान समेत इन नेताओं को मिल सकता है मौका

0

यूपी: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में जाति जनगणना की काट ढूंढने में जुटी भाजपा पिछड़े वर्ग को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसका असर योगी सरकार 2.0 के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार में देखने को मिल सकता है. यह विस्तार दिवाली से पहले संभव है.क्योंकि भाजपा में इस पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक योगी सरकार 2.0 का विस्तार 10 नवंबर को संभव है.

क्या पिछड़ों को मिलेगी जगह…

लोकसभा चुनाव के पूर्व होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में चर्चा है कि इस बार योगी सरकार में पिछड़ों को साधने के लिए मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. जिसमे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, घोसी से उपचुनाव हारे पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को जगह मिलना तय माना जा रहा है. जिसके अलावा भी दो से तीन विधायकों को जगह मिल सकती है जो पिछड़े वर्ग से आएंगे.

 Also Read : Noida School Closed : 10 नवंबर तक नोएडा में बंद रहेंगे स्कूल !

शाह की मौजूदगी में हुई बैठक….

प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार से पूर्व दिल्ली में अमित शाह की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा नेताओं की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, राजभर और दारा सिंह चौहान और संगठन मंत्री भी मौजूद रहे. जानकारिओं के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पूर्व योगी मंत्रिमंडल में कुछ बड़े और नए चेहरे देखने को मिल सकते है.

जाति जनगणना से डर रही BJP ….

आपको बता दें लोकसभा में विपक्ष के द्वारा बनाये गए सबसे बड़े हथियार जाति जनगणना से अब भाजपा डरने लगी है . यहीं कारन है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछड़ों को साधने के लिए योगी मंत्रिमंडल में पिछड़ों को जगह देने की बात कर रही है जिससे भाजपा प्रदेश में लोकसभा की ज्यादा सीटें जीत सके.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More