यूपीः सोनभद्र में बेकाबू हाइवा ने तीन युवकों की ले ली जान
रिश्तेदार के यहां रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आये थे तीनों युवक
यूपी के सोनभद्र जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चुर्क में शनिवार की देर रात बेकाबू हाइवा ने तीन युवकों को रौद दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों यवक आपस में सम्बधी थे और यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. यह घटना पुलिस लाइन से चुर्क रोड पर मुसही के चरका टोला के पास हुई. दुर्घटना के बाद हाइवा को छोड़कर उसका चालक फरार हो गया. पुलिस ने हाइवा को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है.
Also Read: मौसम में बदलाव, कहीं, हल्की बारिश तो कहीं झुलसाएगी लू…
जानकारी के अनुसार रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसही निवासी बुल्लू देवी की बेटी उर्मिला की शादी मैनपुरी में हुई है. उर्मिला के देवर दिलीप की शादी घोरावल के बर्दिया में 21 अप्रैल यानी रविवार को होनी थी.
मैनपुरी के रहनेवाले थे तीनों युवक
समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार शनिवार को पहुंचने लगे. देर शाम मैनपुरी जिले के कंजार निवासी राजेश (30) पुत्र अर्जुन, खैरा निवासी जितेंद्र (35) पुत्र साहब सिंह और एटा निवासी सुनील (25) टहलने के लिए निकले. देर शाम साढ़े साते बजे पुलिस लाइन से चुर्क मार्ग स्थित मुसही के चरका टोला के पास तेज रफ्तार हाइवा ने तीनों को कुचल दिया. दुर्घटना देख आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे. सदर कोतवाल सतेंद्र राय ने बताया कि तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. उनके परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटना करने वाले हाइवा को पकड़ लिया गया है. इस मामले मे परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है.मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. सीओ ने बताया कि युवक मुसही निवासी अपने एक रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे. तीनों रात में सड़क पर टहल रहे थे. तभी तेज रफ्तार हाइवा ने तीनों को कुचल दिया.