UP Rajya Sabha Election: खतरे की घंटी, सपा के पांच दिग्गज नेता योगी से मिले

0

UP Rajya Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के दलों में बगावत के सुर गूंज रहे हैं, फिर वो चाहे कांग्रेस हो या सपा सभी के पार्टियों के नेता लोकसभा चुनाव के नजदीक आने से पहले अपनी सुखद भविष्य की कल्पना के चलते अपना पुराना नाता खत्म कर नया नाता जोड़ रहे हैं. ऐसे जहां सपा पार्टी के दिग्गज नेता मनोज पांडे ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, वहीं आज सपा के पांच अन्य नेता सीएम योगी से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं. अब ऐसे में यह मिलाप सपा के लिए खतरे की घंटी साबित हो तो गलत नहीं होगा.

दरअसल, आज उत्तर प्रदेश समेत दो अन्य राज्यों हिमाचल और कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है. इस दौरान क्रॉस वोटिंग की अटकले सच होती दिख रही है. मतदान से पहले आयोजित हुई सपा की बैठक से पार्टी के आठ विधायक नदारत रहे और आज उनमें से भी कई एनडीए के पाले में जाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच रायबरेली के ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा भी दे दिया है. वहीं मनोज पांडेय के अगुवाई वाले लोकभवन में पांच बागी विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. इनमें से एक विधायक अभय सिंह ने वोट देने के बाद फेसबुक पर रामलला की फोटो पोस्ट कर ‘जय श्री राम’ लिखकर खुशी भी जाहिर की है.

इस मुलाकात ने सियासी महकमें में मचाई हलचल

राज्यसभा की दो सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त बल रखने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लगता है कि वह तीसरा उम्मीदवार खड़ा कर चुप हो गया है. उम्मीदवारों की घोषणा के बाद उनकी पार्टी में विभाजित होने लगी है. सिराथु से विधायक पल्लवी पटेल और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीडीए का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश को घेर लिया. उसके बाद पल्लवी पटेल ने कहा कि वह पीडीए उम्मीदवार के समर्थन में वोट देंगी.

माना जाता है कि वह सपा प्रत्याशी रामजी सुमन के पक्ष में मतदान कर सकती हैं, लेकिन 11:50 बजे तक वह नहीं पहुंची तो सपा मुखिया ने मीडिया को बताया कि, ”उनकी वो जाने. सीएम योगी से मुलाकात करने वालों में सपा विधायक मनोज पांडेय, राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी और अभय सिंह शामिल रहे. इस मुलाकात के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. ”

Also Read: Ram Mandir: बजरंगबली के बाद रामलला के दर्शन करने पहुंचें गरूड़ देव…

एनडीए में शामिल होने पर मनोज पांडेय को मिल सकता है यह इनाम

सपा को बड़ा झटका देते हुए मंगलवार को ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय पार्टी के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उनके एनडीए के खेमे में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है . इस दौरान मनोज पांडेय को लेकर चर्चा है कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव में रायबरेली से उतार सकती है. सपा से बगावत कर भाजपा का साथ देने वाले अन्य विधायकों को भी जल्द इनाम मिल सकता है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More