Ram Mandir: बजरंगबली के बाद रामलला के दर्शन करने पहुंचें गरूड़ देव…

0

Ram Mandir: सालों के संघर्ष के पश्चात रामलला एक बार फिर से अपनी जन्मस्थली अयोध्या नगरी में विराजमान हुए हैं. हालांकि, मंदिर निर्माण का कार्य अभी जारी है लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद से मंदिर को आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इसके बाद से प्रतिदिन तकरीबन ढाई लाख से ज्यादा की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से अयोध्या में भयंकर भीड़ देखने को मिल रही है.

ऐसे में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला है, जहां रामलला के दर्शन के लिए कोई आम श्रद्धालु नहीं बल्कि स्वयं गरूड़ देव पहुंचे हैं. यह दृश्य वाकई हैरान कर देने वाला है, क्योंकि राम मंदिर के गर्भगृह को लेकर कहा जाता है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. ऐसे में गरूड़ देव का मंदिर में आना और कई मिनट तक गर्भगृह में विचरण करना अपने आप में हैरान कर देने वाला है. इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रामलला की प्रतिमा के चक्कर लगाते रहे गरूड़ देव

इन दिनों सोशल मीडिया पर राममंदिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राम मंदिर के गर्भगृह में एक गरूड़ पक्षी चक्कर लगाता हुए नजर आ रहा है. हालांकि यह वीडियो कब का है, कितनी देर तक गरूड़ पक्षी गर्भगृह में रहा इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन यह वीडियो देखकर कर हर कोई कह रहा है कि, गरूड़ देव स्वयं रामलला के दर्शन के लिए गर्भगृह में पहुंचे हैं.

 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @awadhkibhumiपर साझा किया गया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक पक्षी न जाने कहां से गर्भगृह में प्रवेश कर जाता है और फिर वह रामलला की प्रतिमा के चारो तरफ चक्कर लगाने लगाता है, मानो कोई श्रद्धालु जैसे अपने ईश्वर की परिक्रमा करता है. बिल्कुल वैसे ही यह पक्षी भी प्रभु राम की परिक्रमा कर कभी रामलला की प्रतिमा के पास जाता है तो कभी प्रतिमा को स्पर्श करता है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 1.7 मिलियन लाइक और 8 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं.

यूजर्स ने कहा – ”अद्भुत”

इस वीडियो को देखने के बाद वीडियो का कमेंट बॉक्स प्रभुराम की कृपा से भर गया है. एक यूजर ने लिखा है कि, ”अब कुछ लोग इसे और विश्वास मानेंगे, लेकिन हम तो प्रभु की लीला ही बोलेंगे, बहुत आस्था”. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, ”यह स्वयं भगवान गरुड़ हैं”. एक यूजर ने लिखा है कि ”पक्षी की खुशी महसूस करें” और एक और यूजर ने लिखा है कि, ”ये सब तो हमारे प्रभु की लीलाएं हैं ”.

पहले भी दिखा ऐसा दृश्य

यह कोई पहली बार नहीं जब राम मंदिर से कोई अद्भुत दृश्य देखने को मिला है. इससे पहले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात बजरंग बलि का स्वरूप यानी एक बंदर रामलला के दर्शन के लिए पहुंचा था. उसको लेकर भी कहा जा रहा था कि वो बंदर न जाने कहा से आया और फिर गर्भगृह के सामने कुछ देर रूका और फिर रामलला के दर्शन कर बिना किसी को नुकसान पहुंचाएं चुपचाप वहां से निकल गया था. इस दृश्य को लेकर भी लोग काफी चकित थे और इसको प्रभु राम की लीला बता रहे थे. वही दृश्य एक बार फिर से दोहराया गया है ऐसे में गरूड़ देव रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More