यूपी की जेलों में होगी तिहाड़ जैसी सुरक्षा, रखे जाएंगे सारे कुख्यात
उत्तर प्रदेश की पांच जेलों को सबसे सुरक्षित और आधुनिक उपकरणों से लेस किया जायेगा। इन जेलों में सबसे कुख्यात अपराधियों को रखा जाएगा। इन जेलों में तिहाड़ की तर्ज पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाने पर विचार करना शुरू कर दिया है।
हाल ही में हुए वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले में डीजी आनंद कुमार को जेल विभाग की जिम्मेदारी दी गयी थी। अपना पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने जेलों में तिहाड़ की तर्ज पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाने पर विचार करना शुरू कर दिया है जिसके लिए पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की कमिटी द्वारा जेलों में सुधार के लिए की गई सिफारिशों का भी अध्ययन किया जा रहा है।
जेल बनेंगी सुधार गृह-
दरअसल, बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या और देवरिया जेल में लखनऊ के कारोबारी को बंधक बनाकर पीटने जैसी घटनाएं सामने आने के बाद यूपी की जेल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि जेलों को सुरक्षित सुधार गृह बनाया जाए।
डीजी आनंद कुमार ने बताया कि कारागार मुख्यालय एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है जिसके तहत यूपी की पांच प्रमुख जेलों को चुना जाएगा।
पहले परखेंगे अन्य जेलों के इंतजाम-
इन जेलों में सुरक्षा व निगरानी से जुड़े हर आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। जेल स्टाफ से पहले दो स्तर पर पुलिस व पीएसी की टीमें चेकिंग करेंगी। प्रस्ताव तैयार करने से पहले आनंद कुमार देश की प्रमुख जेलों का दौरा कर वहां के सुरक्षा इंतजाम परखेंगे।
इसके अलावा उन बंदियों की सूची भी बन रही है जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते कई बार पकड़े गए हैं। इन बंदियों को सबसे सुरक्षित जेलों में रखा जाएगा ताकि किसी तरह की कोई लापरवाही सामने न आने पाए।
यह भी पढ़ें: हेड कांस्टेबल पिता की फ्लाइंग ऑफिसर बिटिया
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के फ़ोन पर लगी रोक
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)