हेड कांस्टेबल पिता की फ्लाइंग ऑफिसर बिटिया

0

अपनी बेटी को फ्लाइंग ऑफिसर बनता देख एक पिता की आंखों से आंसू रुक नहीं पाया और उनके मुंह से बस यही निकला कि उन्हें गर्व है। जी हां, हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद जिले में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल की जिनकी बेटी योगिता शर्मा हाल ही में एक अफसर बनी है।

हेड कांस्टेबल की बेटी फ्लाइंग ऑफिसर बनी-

गाजियाबाद में तैनात हेड कांस्टेबल की बेटी फ्लाइंग ऑफिसर बनी है। फ्लाइंग ऑफिसर बनी योगिता शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।

लोनी थाने की कस्बा पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल डोरी लाल शर्मा गोविदपुरम के शताब्दीपुरम में परिवार के साथ रहते हैं।

उनकी बेटी योगिता शर्मा ने पुलिस मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी ऑनर्स (इलेक्ट्रॉनिक्स) किया। स्नातक के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से आईटी में मास्टर्स किया।

अगस्त 2017 में आयोजित क्लीयर एएफसीएटी परीक्षा पास की। 15 जून 2019 को वायु सेना अकादमी दुंदीगल हैदराबाद में संयुक्त स्नातक परेड में हिस्सा लिया।

डोरी लाल शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व उनके बेटा सौरव शर्मा भी फाइटर पायलट बन चुके हैं। दोनों बच्चों के वायु सेना में नौकरी लगने पर वह खुश हैं।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: यूपी में 25 हजार से ज्यादा सिपाहियों का होगा प्रमोशन

यह भी पढ़ें: …तो इसलिए आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं पुलिसकर्मी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More