कांस्टेबल से रिश्वत लेते धरा गया यूपी पुलिस का दरोगा, जाने क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मगोर्रा थाना पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत परिवादी से उसकी पत्नी द्वारा लगाए गए दहेज प्रताड़ना के मामले में रियायत देने की एवज में मांगी गई थी।
मामला राजस्थान से जुड़ा हुअ है। दरअसल भरतपुर जिले के भुसावर थाना के गांव तिरगमा निवासी परिवादी राजवीर सिंह, जो भीलवाड़ा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। उसकी पत्नी मिथलेश देवी जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की निवासी है।
पत्नी मिथलेश ने पति राजवीर सहित परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मथुरा जिले के मगोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी जांच वहां तैनात पुलिस उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह कर रहा था।
प्रेमपाल सिंह ने परिवादी राजवीर सिंह से दहेज प्रताड़ना मामले में रियायत देने व उसके दो भाइयों के नाम निकालने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को मगोर्रा थाने का दरोगा प्रेमपाल सिंह रिश्वत लेने के लिए परिवादी के गांव तिरगमा पहुंचा।
यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पहले से ही जाल बिछा रखा था, जैसे ही दरोगा प्रेमसिंह पहुंचा, एसीबी ने कार्रवाई करते हुए उसे रुपये 30,000 की रिश्वत के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: पुलिस पर हमला, एक महिला पुलिसकर्मी की मौत, आधा दर्जन जख्मी
यह भी पढ़ें: नापाक साजिश नाकाम : जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने मार गिराया ड्रोन, पांच किलो आईईडी बरामद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]