UP Board Result: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम जारी…
एक ही स्कूल के बच्चे बने 10th और 12th के टॉपर
UP Board Result: यूपी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने घोषित किया है. यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर विद्यार्थी आसानी से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. वही 55 लाख से अधिक विद्यार्थी इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में शामिल हुए. जिसमें 25,77,997 विद्यार्थी इंटरमीडिएट में थे और 29,47,311 विद्यार्थी हाई स्कूल में थे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव के मुताबिक इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा का पास प्रतिशत 89.55 प्रतिशत बताया है, वहीं, इंटरमीडिएट में 82.60 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं.
सीतापुर के छात्र और छात्रा 10th और 12th के टॉपर
सीतापुर की प्राची निगम ने 10वीं कक्षा में 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ हाई स्कूल में टॉप किया है. प्राची सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद में पढ़ती है. 12 वीं में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ राज्य में सर्वश्रेष्ठ किया है, शुभम सीतापुर स्थित सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद में पढ़ते हैं.
10वीं में 93 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने पास किया
यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है, पास होने वाली छात्राओं की संख्या अधिक है. 93.40 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए, जबकि इंटर में 86.05 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए. परीक्षा खत्म होने के 19 दिन में ही परिणाम घोषित किए गए हैं.
वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से देखे रिजल्ट
आपको बता दें कि, यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकेंगे. इसके अलावा यदि आप किसी वजह से वेबसाइट पर नतीजे नहीं देख पा रहे है तो आप ऑफलाइन एसएमएस के माध्यम से भी परिणामों को देख सकते है. आइए जानते है कैसे….
-यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 को देखने के लिए आपको पहले upmsp.edu.in और upresults.nic.in आधिकारिक वेबसाइटों पर जाना होगा.
-वेबसाइट के होम पेज पर किसी भी कक्षा (10वीं या 12वीं) के परिणामों को देखने के लिए क्लिक करें.
-अब आपको एक नए पेज पर रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
-तब आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जहां आप मार्कशीट डाउनलोड करके इसे चेक कर सकते हैं.
55लाख बच्चों ने दी थी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 22 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी.
रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड ने टॉपर को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की है. बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने के लिए 94802 और इंटर परीक्षा की 1.25 कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 52295 परीक्षकों की तैनाती की गई थी. इस तरह से कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 147097 परीक्षकों को तैनात किया गया था.
पिछले 6 वर्षों के रिजल्ट पर एक नजर
हाईस्कूल
वर्ष छात्रों की संख्या उत्तीर्ण प्रतिशत
2024-294731- 89.55
2023-3116454- 89.78
2022-2781645- 88.18
2020-3024480- 83.31
2019- 3192587- 80.07
2018- 3656272-75.16
Also Read: ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका का दिखेगा यह लुक,
इंटरमीडिएट
वर्ष छात्रों की संख्या उत्तीर्ण प्रतिशत
2024- 2577997- 82.60
2023- 2768180- 75.52
2022- 2410971- 85.33
2020- 2586339- 74.63
2019- 2603169- 70.06
2018- 2982996- 71.43