अमेठी: होली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी परिवहन निगम कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने बसों के संचालन में बेहतर तरीके से प्रदर्शन करने वाले चालक और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है. इस प्रोत्साहन राशि में लगातार तीन सौ किलोमीटर बस चलाने वाले कर्मचारियों को आज से लेकर 18 मार्च तक 4 हजार रुपये का इंसेंटिव मिलेगा. सीएम योगी की योजना से ऐसा माना जा रहा है कि, परिवहन निगम कर्मचारियों का काम करने को लेकर और भी हौसला बढ़ेगा जिससे बसों का संचालन पहले से काफी बेहतर होगा.
होली त्योहार पर सीएम योगी का गिफ्ट
होली के इस अवसर पर आवागमन करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार से दिक्कत ना हो इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा कदम उठाया है. जहां सीएम योगी ने होली त्योहार के दौरान बसों का बेहतर तरीके से संचालन करने वाले परिवहन निगम कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की बात कही है. इसके लिए यूपी सीएम ने चालक परिचालक समेत अन्य स्टाफ के अवकाश को तक निरस्त कर दिया हैं, ताकि उनके हक का प्रोत्साहन राशि उन्हें भी मिल सके.
ये फैसला यूपी सीएम ने ये सोचकर लिया है कि त्योहार के समय इन कर्मचारियों को दोगुने मेहनत के साथ उनकी कमाई में इजाफा हो सके और यात्रियों को होली पर्व के समये दिक्कतों का सामना ना करना पड़े जिसके चलते ये बड़ा फैसला लिया है. प्रोत्साहन राशि से जुड़े आदेशों को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारी जुट गए है.
11 दिन काम करने पर मिलेगा 1800 रुपए का प्रोत्साहन राशि
जानकारी के मुताबिक, स्टेशन प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि, जो भी चालक परिचालक कर्मचारी बीते 8 मार्च 2025 से बस के संचालन में भूमिका निभाते हुए होली पर्व के दौरान 18 मार्च तक कार्य करते रहेंगे. उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से प्रोत्साहन राशि से दिया जाएगा. मतलब साफ है कि, चालक परिचालक लगातार 10 दिन तक ड्यूटी करते हुए रोजाना 300 किलोमीटर बस के संचालन में बेहतर भूमिका निभाएगा उनको सैलरी के अलावा 3500 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि मिलेगी.
तो वहीं जो परिवहन कर्मचारी 11 दिन तक लगातार ड्यूटी करते हुए 3300 किलोमीटर बस के संचालन कार्य को चालू रखेंगे. उन्हें 4400 रुपए प्रोत्साहन राशि तोहफा के रूप में दी जाएगी. इसी तरह वर्कशॉप में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 10 दिन के लिए 1500 रुपए और 11 दिन के लिए 1800 रुपए प्रोत्साहन राशि देने की योजना बनाई गई है.