चालक-परिचालकों की बल्ले-बल्ले, रोडवेज कर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

अमेठी: होली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी परिवहन निगम कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने बसों के संचालन में बेहतर तरीके से प्रदर्शन करने वाले चालक और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है. इस प्रोत्साहन राशि में लगातार तीन सौ किलोमीटर बस चलाने वाले कर्मचारियों को आज से लेकर 18 मार्च तक 4 हजार रुपये का इंसेंटिव मिलेगा. सीएम योगी की योजना से ऐसा माना जा रहा है कि, परिवहन निगम कर्मचारियों का काम करने को लेकर और भी हौसला बढ़ेगा जिससे बसों का संचालन पहले से काफी बेहतर होगा.

Upsrtc Could Permanent 1456 Contract Driver And Conductor To Permanent - Amar Ujala Hindi News Live - यूपी :रोडवेज के 1456 संविदा चालकों-परिचालकों की नौकरी हो सकती पक्की

होली त्योहार पर सीएम योगी का गिफ्ट

होली के इस अवसर पर आवागमन करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार से दिक्कत ना हो इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा कदम उठाया है. जहां सीएम योगी ने होली त्योहार के दौरान बसों का बेहतर तरीके से संचालन करने वाले परिवहन निगम कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की बात कही है. इसके लिए यूपी सीएम ने चालक परिचालक समेत अन्य स्टाफ के अवकाश को तक निरस्त कर दिया हैं, ताकि उनके हक का प्रोत्साहन राशि उन्हें भी मिल सके.

रोडवेज बसों के लिए आ गया नया फरमान, चालक-परिचालक की लग गई लॉटरी, ग्रामीणों की भी आएगी मौज - roadways buses will stop at night in villages also Increased allowance drivers and

ये फैसला यूपी सीएम ने ये सोचकर लिया है कि त्योहार के समय इन कर्मचारियों को दोगुने मेहनत के साथ उनकी कमाई में इजाफा हो सके और यात्रियों को होली पर्व के समये दिक्कतों का सामना ना करना पड़े जिसके चलते ये बड़ा फैसला लिया है. प्रोत्साहन राशि से जुड़े आदेशों को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारी जुट गए है.

Raksha Bandhan पर रोडवेज की फ्री यात्रा में मिलेगा टिकट, लेकिन नहीं देना होगा किराया, आगरा से दिल्ली के लिए चलेंगी भरपूर बसें - UP Roadways Bus Free For Woman On Raksha

11 दिन काम करने पर मिलेगा 1800 रुपए का प्रोत्साहन राशि

जानकारी के मुताबिक, स्टेशन प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि, जो भी चालक परिचालक कर्मचारी बीते 8 मार्च 2025 से बस के संचालन में भूमिका निभाते हुए होली पर्व के दौरान 18 मार्च तक कार्य करते रहेंगे. उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से प्रोत्साहन राशि से दिया जाएगा. मतलब साफ है कि, चालक परिचालक लगातार 10 दिन तक ड्यूटी करते हुए रोजाना 300 किलोमीटर बस के संचालन में बेहतर भूमिका निभाएगा उनको सैलरी के अलावा 3500 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि मिलेगी.

Instructions given to drivers and conductors of roadways buses to wear uniforms | रोडवेज बस चालक-परिचालकों को वर्दी पहनने के निर्देश: महाकुंभ को देखते हुए कर्मचारियों के खाते ...

तो वहीं जो परिवहन कर्मचारी 11 दिन तक लगातार ड्यूटी करते हुए 3300 किलोमीटर बस के संचालन कार्य को चालू रखेंगे. उन्हें 4400 रुपए प्रोत्साहन राशि तोहफा के रूप में दी जाएगी. इसी तरह वर्कशॉप में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 10 दिन के लिए 1500 रुपए और 11 दिन के लिए 1800 रुपए प्रोत्साहन राशि देने की योजना बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर में खेली जा रही फूलों की होली, मस्तमग्न हुए श्रद्धालु