वाराणसी की एंटी टेररिस्ट (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के एजेंट को चंदौली के पड़ाव क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार किया। चंदौली के मुगलसराय थाना के चौरहट का रहने वाला मोहम्मद राशिद 2018 में कराची में रहने वाली अपनी मौसी के यहां गया था। इसके बाद वह आईएसआई के संपर्क में आया।
जानकारी के मुताबिक 2019 से वह देश के महत्वपूर्ण स्थानों और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें आईएसआई को भेजता था। राशिद को लखनऊ ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है।
एटीएस के सूत्रों के मुताबिक राशिद पाकिस्तान सेना के इशारे पर जोधपुर में सेना के मूवमेंट की जानकारी देने में लगा था। वहीं वाराणसी कैंट, सीआरपीएफ अमेठी की जानकारी आईएसआई को दी थी। वह लगातार व्हाट्सएप पर फोटो भेज रहा था।
फिलहाल राशिद वाराणसी में पोस्टर और बैनर लगाने का काम करता है। वहीं 2017 और 2018 में राशिद पाकिस्तान गया था। पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर दो भारतीय सिम एक्टिवेट ओटीपी दिए गए थे।
भारतीय सिम कार्ड पर व्हाट्सएप एक्टिव कर आई पाकिस्तानी अपना एजेंडा आर्मी चला रही थी। आरोपी के पास से पेटीएम के माध्यम से 5 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में कट्टरपंथी मुस्लिमानों के साथ मिलकर काम कर रही ISIS : वसीम रिजवी
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने शेयर की कुत्ते की तस्वीर, जिसने बगदादी को लगाया ठिकाने