Unlock-2: कब खुलेंगे स्कूल-जिम और कबसे शुरू होगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, जानिए यहां !
कोरोना वायरस अपने पैर पूरी दुनिया में पसार रहा है। इससे दुनिया के कई देश संक्रमित है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत में अब तक 5 लाख से ज्यादा संक्रमितों की संख्या हो चुकी है।
ऐसे में इसके प्रसार को रोकने के लिए देश भर में लगाए गए लॉकडाउन में पिछले महीने ही कई बड़ी छूट दी गई थीं। अब इन छूटों को और बढ़ाते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक- 2 के दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं।
नये दिशानिर्देशों के मुताबिक-
- स्कूल कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे
- कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर राहत देने का ऐलान।
- कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
- कंटेनमेंट ज़ोन के अंदर कोई राहत नही मिलेगी।
- सिनेमा हॉल और जिम अभी नहीं खुलेंगे।
- मेट्रो अभी बंद रहेगी।
- स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।
कब से खुलेगा स्कूल-जिम-क्लब?-
सोमवार को जारी की गई ये गाइडलाइंस 1 जुलाई, 2020 से 31 जुलाई, 2020 तक के लिए है। ऐसे में मन से सवाल उठ रहा होगा कि क्या इसके बाद स्कूल, जिम, क्लब, मेट्रो, सिनेमा हॉल, इंटरनेशनल फ्लाइट्स आदि खुल पाएंगे ?
इसके फैसला अनलॉक के तीसरे चरण में लिया जायेगा। बता दें कि फिलहाल तीसरे चरण के लिए कोई तारीख नहीं तय की गई है। तीसरा चरण, पहले दोनों चरण के विश्लेषण के आधार पर तय किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: देश में 1 जुलाई से अनलॉक-2, क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? पढ़ें पूरे दिशा-निर्देश
यह भी पढ़ें: अनलॉक में झटका : महंगे हुए पेट्रोल-डीजल