कोरोना महामारी के मद्देनजर इस शख्स ने दान किए एक करोड़ US डॉलर
ट्विटर के CEO ने दान किए एक करोड़ US डॉलर
ट्विटर के सीईओ ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर एक बार फिर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर दान किए हैं।
ट्विटर और स्क्वेयर के सीईओ जैक डोर्सी ने ‘प्रोजेक्ट 100’ को 1 करोड़ (10 मिलियन) अमेरिकी डॉलर का दान दिया है। ‘प्रोजेक्ट 100’ के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रभावित हुए 10 हजार परिवारों को एक हजार अमेरिकी डॉलर की नकद राशि प्रदान की जाएगी।
कोविड-19 संक्रमण के चलते एक करोड़ US डॉलर किये दान
‘प्रोजेक्ट100’ गैर-लाभकारी संस्थाओं गीव डायरेक्ट, प्रॉपेल और स्टैंड फॉर चिल्ड्रेन के बीच का एक संयुक्त प्रयास है और इसके माध्यम से अप्रैल से अब तक लगभग 8.4 करोड़ (84 मिलियन) डॉलर जुटाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: प्रवासियों के लिए सीएम योगी का बड़ा फैसला…
ये है इनका लक्ष्य…
एक लाख अमेरिकी परिवारों को रुपये बांटने के लिए इसका लक्ष्य 10 करोड़ (100 मिलियन) अमेरिकी डॉलर जमा करना है।
गौरतलब है कि अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अरबपति स्टीव बालमर, बिल गेट्स, सर्गेई ब्रिन और मैकेंजी बेजोस प्रोजेक्ट 100 के अन्य दानदाताओं में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी से सम्मानित हो चुकी ‘रेड-बिग्रेड’ कर रही है जरूरतमंदों की मदद
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)