अफगानिस्तान के हालात के लिए ट्रंप ने बाइडन को जिम्मेदार ठहराया, पूछा- मैं याद आ रहा हूं?
तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। तालिबान ने बड़ी आसानी से अफगानिस्तान के आर्मी को मात दे दी।
इसके साथ ही तालिबान ने एक बार फिर से अफगानिस्तान को फताह कर लिया है। देश के सभी प्रमुख प्रांत अब तालिबान विद्रोहियों का कब्जा है।
पूरी दुनिया की नजर अभी अफगानिस्तान पर टिकी हुई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी हार बताया है।
‘अमेरिकी इतिहास में बड़ी हार’-
इतना ही नहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान के इस हालात के लिए मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया है।
बता दें कि अप्रैल माह में जो बाइडन ने अफगानिस्तान से अपनी सेना को हटा दिया था उसके बाद से ही तालिबान वहां पर हावी हो गया।
खतरे को देख राष्ट्रपति ने छोड़ा देश-
अमेरिका की सेना के जाने के कुछ दिनों बाद ही तालिबान ने तेजी से अफगानिस्तान के प्रांतों को अपने कब्जे में ले लिया। खतरे को देख राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़कर भाग गए।
बता दें कि अफगानिस्तान पर 20 साल के बाद एक बार फिर तालिबान का कब्जा हो गया है। उसने देश के राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा जमा लिया है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में भारतीय पत्रकार की हत्या, तालिबान हिंसा की कवरेज के दौरान गई जान
यह भी पढ़ें: अजेय भारतीय टीम के सामने एक अदद जीत की तलाश में अफगानिस्तान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]