#UPInvestorsSummit : CM योगी ने कही ये प्रमुख 10 बातें
यूपी की आर्थिक सूरत बदलने, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और नए उद्योग लगाने के लिए आयोजित किया गया उद्योगपतियों और कारोबारियों का महामेला आज यानी बुधवार से लखनऊ में शुरू हो गया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बड़े-बड़े उद्योगपति मौजूद हैं।
समिट में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘यूपी को बिमारू राज्य से बाहर निकाल कर उत्तर प्रदेश को एक समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में किया गया ये एक प्रयास है। जानिए सीएम योगी के भाषण की 10 बड़ी बातें। योगी ने कहा PM कहते हैं कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता भारत को विश्व पटल पर महाशक्ति के रूप में स्थापित करना है तो इस का मार्ग उत्तर प्रदेश से होकर जाता है।
also read : विधायक गिरफ्तार, अब केजरीवाल पर गिर सकती है गाज
2-सीएम योगी बोले कि यूपी के चार लाख 28 हजार रुपए के बजट के बराबर एमओयू साइन हुआ है।
3-मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 1045 एमओयू इस समिट में साइन हुए हैं।
4-उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में विभिन्न शहरों को आपस में जोड़ने के लिए सरकार एक योजना पर काम कर रही है। इसमें मैं रोड का विकास इंटर कनेक्टिविटी सुविधा कृषि निर्यात के साथ बढ़ावा देना है।
5-मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश में औद्योगिक विकास के साथ-साथ आवागमन की सुविधा जरूरी है हमारी सरकार ने दो एक्सप्रेस से काम शुरू करने के साथ-साथ औद्योगिक कॉरिडोर को इन दोनों एक्सप्रेस वे से जोड़ने का काम शुरू किया है।
6-प्रदेश मे स्टार्ट अप को बढ़ाने का हमारी सरकार ने निर्णय लिया है।
7-हमारा लक्ष्य तीन साल के भीतर 40 लाख रोजगार का सृजन करना है।
8-कानपुर, मेरठ और आगरा में मेट्रो सेवा के डीपीआर तैयार।
9-भारत को महाशक्ति बनाने का रास्ता यूपी से होकर जाता है।
10-पीएम मोदी के मार्गदर्शन में समृद्ध राज्य बनाएंगे।
हिंदुस्तान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)