जानें कौन था नोएडा पुलिस की स्वॉट टीम का इंचार्ज शावेज़ खान, जिसने चोरों के गैंग से लिया 20 लाख कैश और क्रेटा कार
एटीएम हैकर और चोरों के गैंग से क्रेटा कार और 20 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोपी नोएडा क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल को पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को बर्खास्त कर दिया।
एटीएम हैकर और चोरों के गैंग से क्रेटा कार और 20 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोपी नोएडा क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल को पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को बर्खास्त कर दिया। इस वारादात के खुलासे ने नोएडा पुलिस को शर्मसार कर दिया है। आखिर कौन था ये नोएडा पुलिस की स्वॉट टीम का प्रभारी इंस्पेक्टर शावेज़ खान, जिसने पुलिस को बदनाम किया। आइए आपको बताते हैं।
शावेज़ खान:
पिछले कई सालों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही तैनात स्वॉट टीम का प्रभारी इंस्पेक्टर शावेज़ खान नोएडा के लगभग सभी बड़े थानों में तैनात रह रहा है। यहां तक की सब इंस्पेक्टर रहते हुए भी शावेज़ खान को कई बड़े पुलिस थानों का प्रभारी बनाया गया था।
नोएडा में डीआरडीओ (DRDO) के वैज्ञानिक का अपहरण मामले का खुलासा करने के लिए शावेज़ खान को पुलिस कमिश्नर द्वारा 5 लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया था। नोएडा के पुलिस कमिश्नर द्वारा इंस्पेक्टर शावेज़ खान को कई दफा सम्मानित किया जा चुका है।
मंगलवार को रिश्वत कांड मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर शावेज़ खान और हेड कांस्टेबल अमरीश यादव को नौकरी से बर्खास्त करने के साथ ही स्वॉट टीम के बाकी 9 सदस्यों को लाइन हाजिर कर दिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बीते सोमवार को गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने ATM हैकर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि उन्हें करीब तीन महीने पहले नोएडा की स्वॉट टीम ने पकड़ा था। उस समय उनके पास 10 लाख रूपये कैश था, जो स्वॉट टीम ने जब्त कर लिया था।
उसके बाद बदमाशों से 10 लाख रूपये और लेने के लिए स्वॉट टीम उनके घर गई, जहां से 10 लाख रुपए और क्रेटा कार लेकर आ गई थी। इस जानकारी के बाद इंदिरापुरम थाना पुलिस ने हैकर को उनके घर ले जाकर वहां से SOG कर्मियों द्वारा क्रेटा कार ले जाने की CCTV फुटेज भी बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें: यूपी भाजपा ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, वीडियो जारी कर कहा- नक्कालों से सावधान
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)