‘पाकिस्तान’ की ‘लता’ के लिए ‘मसीहा’ बनी ‘विदेशमंत्री’
लता के लिए भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज मसीहा से कम नहीं है। सुषमा ने लता को मेडिकल वीजा दिये जाने का आश्वासन दिया। महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर थैंक्यू कहा है। पाकिस्तान की लता शारदा ने पिछले हफ्ते अपने भांजे के इलाज के लिए सुषमा स्वराज से मेडिकल वीजा देने का आग्रह किया था।
वीजा के लिए परमिशन मिल गई है
महिला ने सोमवार को ट्वीट कर मेडिकल वीजा मिलने पर सुषमा को शुक्रिया कहा। बता दें कि पाकिस्तान की लता शारदा के भांजे को बोन मैरो के इलाज के लिए दिल्ली आना है। जिसके लिए उन्होंने और उनके परिवार ने विदेश मंत्री से वीजा की गुहार लगाई थी। सुषमा स्वराज ने महज एक हफ्ते में पाकिस्तान की इस महिला की अपील को स्वीकार कर लिया और उन्हें मेडिकल वीजा देने की परमिशन दे दी। महिला ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें जानकारी दी गई है कि उन्हें वीजा के लिए परमिशन मिल गई है।
read more : ‘तीन तलाक’ से आजादी ? फैसला आज
मदद के लिए लगाई थी गुहार
आपको बता दे कि इससे पहले 16 अगस्त को विदेशमंत्री ने एक और महिला की मदद की थी। विदेश मंत्री ट्विटर पर बहुत ऐक्टिव रहती हैं और वह किसी भी पाकिस्तानी व्यक्ति को मदद मांगने पर भारत इलाज कराने आने का वीजा उपलब्ध कराती हैं। बताते चलें कि बीती 13 अगस्त को फैजा तनवीर नाम की पाकिस्तानी लड़की ने विदेश मंत्री को ट्वीट करके इलाज कराने के लिए भारत आने का वीजा मुहैया कराने की मांग की थी। पाकिस्तानी लड़की तनवीर ने सुषमा को ट्वीट कर लिखा था कि प्लीज मेरी मदद कीजिए, मेरी जान बचा लीजिए मैडम। मैडम आप मेरे लिए मां हैं।
फैजा को वीजा देने की घोषणा की
प्लीज मुझे मेडिकल वीजा दे दें, इस 70वीं आजादी के साल की खुशी में मेरी मदद करें। जिसके बाद सुषमा ने दरियादिली दिखाते हुए तनवीर को वीजा देने का आदेश सोमवार को जारी कर दिया है। इससे पहले तनवीर को पाकिस्तान के हाईकमीशन ने वीजा देने से इंकार कर दिया था। बता दें कि तनवीर के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें चीन जाने की सलाह तक भी दे डाली थी। फैजा तनवीर 25 वर्षीय पाकिस्तानी युवती है जो कि खतरनाक मुंह के कैंसर से जूझ रही है। फैजा की मां ने कहा कि दोनों देशों के खराब रिश्तों की वजह से उनकी बेटी के इलाज के लिए वीजा नहीं मिला। सुषमा स्वराज ने रविवार को ट्विटर पर फैजा को वीजा देने की घोषणा की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)