‘गूगल’ ने नया वर्जन ‘एंड्रॉयड’ ‘O’ किया लांच

0

गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का नया वर्जन एंड्रॉयड O (एंड्रॉयड 8.0) लॉन्च किया है। इस वर्जन की खासियत बीती रात 21 आगस्त को होने वाले सूर्यग्रहण का बेहतरीन नजारे का अनुभव करायेगा।

एंड्रॉयड वर्जन की ऑफिशियल लॉन्चिंग की

मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का नया वर्जन एंड्रॉयड में ‘O’ का मतलब ‘ओरियो’ से है यानी ये वर्जन एंड्रॉयड ओरियो के नाम से जाना जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक रविवार देर रात कंपनी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में इस नए एंड्रॉयड वर्जन की ऑफिशियल लॉन्चिंग की है। कंपनी की एक रिपोर्ट में बताया गया था, “21 अगस्त को समूचे अमेरिका में 1918 के बाद सूर्यग्रहण का नजारा देखने को मिलेगा।

read more :  ‘तीन तलाक’ से आजादी ? फैसला आज

ब्ल्यूटूथ ऑडियो प्लेबैक में सुधार देखने को मिलेगा

एंड्रायड आपको इस ऐतिहासिक प्राकृतिक घटना का अनुभव लेने और समझने में मदद कर रहा है और इसी दौरान एंड्रायड की कई नई सुपर (स्वीट) शक्तियों से भी रूबरू होंगे, जिसका खुलासा न्यूयार्क सिटी में गूगल एंड्रायड ओ लांचिंग के दौरान की जाएगी।”इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 वर्जन में नई पिक्चर इन पिक्चर मोड, नई नोटिफिकेशन डॉट और ब्ल्यूटूथ ऑडियो प्लेबैक में सुधार देखने को मिलेगा।

नोटिफिकेशन को एक साथ दिखाए जाने की सुविधा भी मौजूद

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए वर्जन के साथ चैट के दौरान भी यूट्यूब वीडियो देखा जा सकेगा। फिलहाल साधारण स्मार्टफोन्स में ये सुविधा नहीं है। इसी के साथ ही नोटिफिकेशन डॉट फीचर में एक जैसे नोटिफिकेशन को एक साथ दिखाए जाने की सुविधा भी मौजूद होगी।

एंड्रायड नूगा का भी अपडेट हासिल नहीं कर पाई

हाल में ही लांच किए गए प्रीमियम स्मार्टफोन्स जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस8, एस 8प्लस और एचटीटी यू11 के लिए इस साल के अंत तक एंड्रायड O सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक एंड्रायड पर चलने वाली 85 फीसदी डिवाइसें अभी तक पिछले साल जारी एंड्रायड नूगा का भी अपडेट हासिल नहीं कर पाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More