वॉट्सएप के इस नए फीचर से बढ़ेगी जीमेल की मुश्किलें, जानें क्या हैं वो फीचर
वॉट्सएप ने बढ़ा दी जीमेल की मुश्किलें
वॉट्सएप के इस नए फीचर से बढ़ेगी जीमेल की मुश्किलें, जानें क्या हैं वो फीचर
वॉट्सएप की ओर से लगातार नए नए फीचर लॉन्च किए जा रहे हैं. इस बार फिर से वॉट्सएप एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है. वॉट्सएप ग्रुप और कम्यूनिटीज के लिए मेटा ने इवेंट फीचर को जोडने जा रहा है. इस फीचर से उन लोगों को मदद मिलेगी जो वीकेंड पर कुछ स्पेशल प्रोग्राम प्लान करते हैं. कई बार आपके ग्रुप में कोई ना कोई ऐसा होता होगा जो आखिरी मौके पर ट्रिप कैंसिल करा देता होगा. अक्सर ट्रिप डेट भूल जाने वाले लोगों के लिए वॉट्सएप ने एक खास फीचर तैयार किया है.
जीमेल की बढ़ सकती है मुश्किलें
वॉट्सएप के नए इवेंट फीचर में एक ऐसा प्लान बना सकते हैं कि आपको किस दिन कहां जाना है. ये एक तरह से जीमेल फीचर की तरह है, जहां आप किसी के इंवेंट से प्लान में शामिल होने के लिए हां या नहीं में जवाब देते हैं. जिन दोस्तों ने हां किया है उन्हें समय-समय पर रिमाइंडर भेजा जाएगा जिससे वो ट्रिप की टाइमिंग या डेट भूल ना जाएं. साथ ही आपके प्लान में कितने लोग शामिल होंगे इसकी भी जानकारी मिलती रहेगी. बता दें कि ऐसा ही एक फीचर जीमेल में भी दिया जाता है. ऐसे में जीमेल की टेंशन बढ़ गई है.
Also Read: Atul Kumar Anjan: नहीं रहे सीपीआई के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान…
ये फीचर लोगों को आ सकता हैं बेहद पसंद
इस फीचर को वॉट्सएप कम्यूनिटीज के लिए लांच कर दिया गया है. आने वाले दिनों में इसे वॉट्सऐप ग्रुप के लिए भी रोल आउट कर दिया जाएगा. खास बात ये है कि ग्रुप में अब कोई भी इवेंट क्रिएट कर सकता है. साथ ही बाकी मेंबर्स इसका जवाब भी दे पाएंगे. इससे सभी को पता चलेगा कि कौन ट्रिप में आ रहा है और कौन नहीं.ट्रिप पर आने वाला हर व्यक्ति इवेंट से जुड़ी हर अपडेट पा सकेगा . ट्रिप पर जाने वाले लोगों को डेट करीब आने पर ऑटोमेटिक तरीके से नोटिफिकेशन भेजा जाएगा ताकि वह समय पर पूरी तैयार कर लें. वॉट्सऐप का ये फीचर लोगों को काफी पसंद आने वाला है.
Written By: Harsh Srivastava