अलविदा ! नहीं रहे भारत की बात सुनाने वाले भारत कुमार

Manoj kumar: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज कुमार का आज 87 साल की उम्र में निधन हो गया है.एक्टर और फिल्म डायरेक्टर मनोज कुमार ने शुक्रवार तड़के अंतिम सांस ली. भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने 4 अप्रैल 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दम तोड़ा. उन्हें देशभक्ति फिल्मों के लिए भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है.

10 Best films of Manoj Kumar: A Journey through patriotism, emotion, and mystery | Hindi Movie News - The Times of India

देशभक्ति फिल्मों के लिए थे मशहूर…

बता दें कि मनोज कुमार देश में देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे.उनका जन्म जुलाई1934 में हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी के रूप में हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड में कभी न मिलटने वाली छाप छोड़ी.मनोज कुमार की क्रांति और उपकार फिल्म काफी मशहूर हुई. इसके अलावा रोटी, कपडा और मकान, पूरब और पश्चिम और शहीद को भी काफी पसंद किया गया. यही वो फ़िल्में थी जिस की वजह से उनको लोग भारत कुमार से बुलाते हैं.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित

बता दें कि,उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था. उन्हें भारतीय सिनेमा और कला में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा 1992 में पद्म श्री और 2015 में सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

मनोज कुमार दादा साहब फाल्‍के पुरस्कार से सम्मानित

कौन थे मनोज कुमार

गौरतलब है कि मनोज कुमार का जन्म ब्रिटिश भारत (मौजूदा समय में जिसे खैबर पख्तूनख्वा , पाकिस्तान कहते हैं. के उत्तर-पश्चिमी प्रांत के एक शहर एबटाबाद में एक पंजाबी हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था. कहा जाता है कि जब वह 10 साल के थे तो उनका परिवार बटवारे के कारण जंडियाला शेर खान से दिल्ली आ गया.

ALSO READ: यूपी में 15 जिलों में बारिश संग चलेगी तेज हवा, फिर बढ़ेगा तापमान

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘महान अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से गहरा दुख हुआ. वह भारतीय सिनेमा के एक प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनके देशभक्ति के उत्साह के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था. मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और पीढ़ियों को प्रेरित करना जारी रखेगा. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.’