सुपरकॉप को मिला प्रमोशन तो सोशल मीडिया पर लगा बधाई देने वालों का तांता
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की छवि रखने वाले पुलिस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं।
पूर्वांचल में सुपरकॉप और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की छवि रखने वाले पुलिस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार चर्चा किसी एनकाउंटर या फिर फिल्म की वजह से नहीं बल्कि महकमे की ओर से उन्हें मिली प्रमोशन की वजह से हो रही है। अनिरुद्ध सिंह को डिप्टी एसपी के पद पर प्रमोट किया गया है।
प्रमोशन मिलते ही सोशल मीडिया पर छाया सुपर कॉप-
अनिरुद्ध सिंह के प्रमोशन की खबर जैसे ही उनके प्रशंसकों को मिली बधाई देने वालों का तांता लग गया। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें अपने अंदाज में मुबारकबाद दी। पूर्वान्चल के अलग-अलग जिलों में तैनाती के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने कई दुर्दांत अपराधियों का सफाया किया। यही कारण है कि इस इलाके में उनकी जबरदस्त फैन्स फॉलोइंग रही है। फिलहाल में वाराणसी जिले में सीबीसीआईडी में तैनात हैं।
बनारस से रहा है खास रिश्ता-
2001 पुलिस सेवा में भर्ती पाने के बाद से वाराणसी जिले में तैनाती हुई। इसके बाद पहली पोस्टिंग बनारस कोतवाली में मिली। बनारस, चंदौली, जौनपुर, लखनऊ, मोरादाबाद, प्रयागराज जिले के लगभग तीन दर्जन से अधिक थानों पर थानाध्यक्ष औ कोतवाल के रूप में काम किया। इन थानों में चंदौली जिले का सैयदराजा, अलीनगर व मुगलसराय कोतवाली शामिल है। मोरादाबाद में कठघर, ठाकुरद्वारा व कोतवाली, जौनपुर जिले में जफराबाद व कोतवाली, बनारस में कैंट, लखनऊ में अलीगंज, प्रयागराज में झूंसी जैसे महत्वपूर्ण थाने शामिल हैं। इसके अलावा कई जिलों में क्राइम ब्रांच की भी कमान संभाली है।
रील लाइफ के भी हीरो रहे हैं अनिरुद्ध सिंह-
सिर्फ रीयल लाइफ ही नहीं बल्कि रील लाइफ के भी अनिरुद्ध सिंह हीरो हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। दक्षिण भारत की कुछ मूवी में तो वो लीड रोल में नजर आएं। इसके अलावा हाल के दिनों में उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’
यह भी पढ़ें: वाराणसी जिला प्रशासन ने दिल्ली घटना से लिया सबक, शहर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]