कांग्रेस केे बूथ स्तर मीटिंग में चले लात-घूंसे
उत्तर प्रदेश में अपनी जड़े मजबूत करने के साथ ही बूथ स्तर पर कार्यकर्ता तैयार करने का कांग्रेस(Congress) का प्रदेश स्तरीय अभियान आज अराजकता भी भेंट चढ गया। कानपुर में प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर के सामने ही कार्यकर्ता भिड़ गए।
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखा गुटबाजी का असर
कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आज गुटबाजी की भेंट चढ़ गया। यहां पर पर्दे के पीछे चल रही गुटबाजी मंच पर बड़े नेताओं के सामने खुलकर दिखी। सम्मेलन में जीते तथा हारे पार्षद के साथ वार्ड अध्यक्ष को तीन-तीन मिनट में बात रखने का मौका मिला तो उन्होंने भी दिल का गुबार निकाला। इस मौके पर कई ने एक स्वर से बोला कांग्रेस ने टिकट दिया तो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही हरा दिया। इस मौके पर प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर से गुटबाजी खत्म कराने की अपील की गई। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हॉल में रह रहकर के बार बार हंगामा हुआ। कार्यकर्ता मंच के नजदीक रहने को लेकर आपस मे भी भिड़ गए। जिसके बाद खुद गुलाम नबी और राजबब्बर को बीच बचाव के लिए माइक संभालना पड़ा।
Also Read : मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में आ सकता है तूफान
मारपीट और गाली गलौज
प्रभारी और अध्यक्ष के सामने ही मंच पर बैठने को लेकर एआइसीसी सदस्य राहुल सचान तथा पीसीसी सदस्य संदीप शुक्ल से भिड़ गए। इस मौके पर शहर अध्यक्ष को भला बुरा कहने पर कार्यकर्ता भड़क गए और राहुल सचान को पीट दिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच यही चर्चा रही कि कार्यक्रम को फेल करने की साजिश रची गयी है।
नारेबाजी पर रोक फिर भी नही रुके कार्यकर्ता
प्रदेश प्रभारी ने शुरुआत में ही कहा था कि जिसका नाम लेकर नारेबाजी हुई उसके नंबर कम कर दिये जायेंगे लेकिन जोश से भरे कार्यकर्ता उनकी एक न सुनी और कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी होती रही। जिससे आज पूरे कार्यक्रम के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा।