वोट करिए और खाइये फ्री डोसा, तो कही मिलेगी पेट्रोल में छूट
आज कर्नाटक चुनाव के दौरान अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां मतदाताओं को खुश करने के खास इंतजाम किये गए। यहां मतदान करके लौट रहे लोगों को मुफ्त में डोसा से लेकर फिल्टर कॉफी पीने को दी गई। इतना ही नहीं इंडियन ऑयल की तरफ से तो लोगों को तो विशेष छूट तक दी गई।
‘मतदान करिए और फ्री में खाना खाइए
बेंगलुरु में इंडियन ऑयल ने वोटर्स को आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1 रुपये की छूट देने का ऐलान किया। सिलिकॉन वैली बेंगलुरु में साइबर कैफे और रेस्टोरेंट्स शनिवार को अपनी सर्विस पर डिस्काउंट देते दिखे। यहां नोटिस बोर्ड पर लिखा है- ‘मतदान करिए और फ्री में खाना खाइए।’ जो व्यक्ति वोट डालकर यहां से गुजर रहा है, रेस्टोरेंट के अटेंडेंट उन्हें रोककर उनकी उंगली पर स्याही का निशान देखकर मुफ्त में फिल्टर कॉफी पिला रहे हैं। नरुपथुंगा में निसर्ग होटल के मालिक कृष्णराज ने बताया, यहां नियमित रूप से आने वाले कुछ युवा ग्राहकों ने उन्हें ये आइडिया दिया।
Also Read : हीरो की तरह एंट्री मारकर कॉस्टेबल ने ऐसे बचाई इज्जत..
रेस्टोरेंट्स-होटलों के अलावा साइबर कैफे में भी मुफ्त में नेट सर्फिंग की सुविधा मिल रही है। बेंगलुरु के राजाजीनगर के एक साइबर कैफे में वोट डालने के बाद मतदाता मुफ्त में इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। यहां फोटो स्टेट कराने में भी छूट मिल रही है। हालांकि, ये रेस्टोरेंट्स और साइबर कैफे इस बात का भी खास ख्याल रख रहे हैं कि उन्हें किसी पार्टी ने जोड़कर न देखा जाए। इसके लिए इन्होंने अपने आउटले के बाहर नोटिस भी लगा रहा है, जिसमें लिखा है- ‘हम किसी खास पार्टी का समर्थन नहीं कर रहें।
सुविधाओं में छूट देकर हम बस युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डाले। ‘ऐसा नहीं है कि सिर्फ होटल और साइबर कैफे में ही ऐसी छूट दी जा रही है। इंडियन ऑयल ने भी वोटर्स को ऑफर दिया है।
ताकि, युवा वोटर्स वोट डालने जाएं
बेंगलुरु में इंडियन ऑयल ने ऐलान किया कि जो भी आज वोट करेगा, उसे पेट्रोल-डीजल की कीमत पर 1 रुपये की छूट मिलेगी। उधर, कई एनजीओ, बिजनेस ऑर्गनाइजेशन और सैलून में भी इसी तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। ताकि, युवा वोटर्स वोट डालने जाएं। बता दें कि राज्य में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं। लेकिन, आज 222 सीटों पर ही चुनाव हो रहे हैं। बाकी दो सीटों आरआर नगर और जयानगर में 28 मई को वोट डाले जाएंगे। 222 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे का ऐलान 15 मई को होगा।
news18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)