सोनाली फोगाट मौत मामला: हिसार में हुआ अंतिम संस्कार, गोवा पुलिस का खुलासा, पानी में घोलकर दिया ड्रग्स फिर 2 घंटे तक टॉयलेट में रखा

0

हरियाणा से बीजेपी नेत्री और टिकटॉक स्टार 42 वर्षीय सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हिसार में किया गया. इस दौरान हरियाणा के मंत्री एवं हिसार से भाजपा के विधायक कमल गुप्ता और पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई समेत बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा और परिवार के अन्य सदस्यों ने ऋषि नगर के श्मशान घाट में उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी. यशोधरा ने ही उनकी चिता को मुखाग्नि दी.

उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को गोवा से उनके हिसार स्थित फार्महाउस लाया गया था.

उधर, सोनाली फोगाट मौत के मामले में गोवा पुलिस ने अहम खुलासा किया है.शुक्रवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सोनाली फोगाट को पानी में मिलाकर सिंथेटिक ड्रग्स दी गई थी. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मौत की वजह ड्रग्स है, लेकिन केमिकल एनालिसस और बाकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी.

गोवा पुलिस ने एक चैनल को बताया कि सोनाली फोगाट का पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान ड्रग्स लेकर आया था और उसी ने सोनाली को क्लब में पानी की बोतल में मिलाकर पीने को दी थी, ये सब सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. गोवा पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि

‘सभी लोग पार्टी कर रहे थे, दो लड़कियां और भी थी पार्टी में, हमने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है. पार्टी के लिए कुछ लोग मुंबई से भी गए थे. सीसीटीवी में सभी लोग पार्टी करते हुए दिख रहे हैं.’

गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह ने कहा

‘सोनाली फोगट की मृत्यु के बाद जब हॉस्पिटल से फ़ोन आया, तब तुरंत 174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी थी. उनके भाई की शिकायत के बाद मर्डर का मुकदमा दर्ज किया, तब मौके का मुआवना किया गया. पीड़िता का पोस्टमॉर्टम होने के बाद चूंकि मौत के कारणों को रिजर्व रखा गया था इसलिए आरोपियों को नोटिस देकर थाने में बुलाया गया और उनका बयान दर्ज किया गया. उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज और बाकी चीजों को देखा गया. इसमें सुधीर सांगवान और उसका एसोसिएट सुखविंदर एक क्लब में पार्टी कर रहे हैं.’

पुलिस के बयान के मुताबिक

‘वीडियो में आरोपियों में से एक पीड़िता को जबरदस्ती कुछ पेय पदार्थ पिला रहा है. जब आरोपियों को ये तथ्य बताया गया तो सुधीर और सुखविंदर ने माना कि उन्होंने जानबूझकर पीड़िता को पानी में अचेत करने वाला केमिकल मिलाकर पिलाया, जिसके बाद पीड़िता अपना होश खो बैठी.’

पुलिस ने कहा कि एक अन्य फुटेज में देखा गया कि आरोपियों ने पानी में कुछ डालकर पीड़िता को पिलाया है. बाद में आरोपी पीड़िता को टॉयलेट की तरफ ले जाते हैं और 2 घंटे टॉयलेट में रहते हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अभी तक इसका ब्यौरा नहीं दिया है.

Also Read: सोनाली फोगाट मौत मामला: ना कोई शूटिंग थी, ना कोई कलाकार था, हत्या के लिए लाया गया गोवा- भाई का सनसनीखेज बयान

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More