7 से 14 मई तक वाराणसी में होगा नामांकन, कलेक्ट्रेट में की जा रही है तैयारियां

वाराणसी में नामांकन को लेकर की जा रही है तैयारियां

0

बनारस में 7 से 14 मई तक कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की कार्यवाही सुबह 11 बजे दोपहर 3 बजे तक चलेगी.वहीं 11 मई को द्वितीय शनिवार और 12 मई को रविवार के कारण नामांकन बाधित रहेगा. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने दी. नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को कि जाएगी. अगर किसी उम्मीदवार को नाम वापस लेना है तो वह प्रक्रिया 17 मई को अपराह्न 3 बजे से पूर्व तक होगी. वाराणसी में मतदान 1 जून को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगा और मतगणना 4 जून को होगी. नामांकन की तैयारियां शुरू हो गई है साथ ही नामांकन स्थल को सजाने संवारने के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

कौन कौन करेगा नामांकन

यहां बतौर भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय और बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी भी नामांकन दाखिल करेंगे. वीवीआईपी सीट होने के कारण यहां की तैयारियों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट से प्रवेश करते ही सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय के पास एक अतिरिक्त लोहे का गेट लगाया गया है. इस गेट के पहले सेंसर युक्त बैरियर भी लगाया गया है ताकि नामांकन के दौरान केवल अधिकृत लोगों को ही प्रवेश दिया जा सके. सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगे लोहे का गेट बंद करने से भीड़ को भी रोका जा सकेगा.

Also Read: Varanasi: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

परिसर को दिया जा रहा हैं नया रूप

पूरे परिसर को सवारने रंग रोगन का काम भी चल रहा है. टूटे प्लास्टर को हटाने के बाद प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) से बराबर किया जा रहा है साथ ही इंटरलॉकिंग भी बदली जा रही है.पर्यावरण का ध्यान रखते हुए पेड़ों के आसपास चौकोर में ईंट का घेरा बनाया जा रहा है. दीवारों पर रंगरोगन के साथ आकर्षक चित्रकारी भी की जा रही है. दीवारों पर गंगा घाटों की चित्रकारी की गई है साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. नामांकन के दौरान किसी प्रकार की अड़चन न आने पाए इसके लिए खास इंतजाम किया जा रहा है. अधिकारी समय समय पर जगह का निरक्षण कर रहे है. एडीएम प्रशासन कक्ष में वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था के लिए कुर्सियां लगाई जा रही हैं.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More