Varanasi: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

0

Varanasi: रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी, मच्छरहट्टा क्षेत्र में शनिवार की भोर 30 वर्षीया एक विवाहिता की संदिग्धी परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलते ही विवाहिता के मायके वाले रामनगर पहुंचे. फर्श पर संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ी विवाहिता को देख मायके वाले बेसुध हो गये. घर में कोहराम मच गया. इस दौरान कई ससुराल वाले मौके से भाग गए. विवाहिता के बड़े भाई रोहित कुमार ने थाने में तहरीर देकर विवाहिता के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दहेज की मांग न पूरी होने पर दिया वारदात को अंजाम

विवाहिता के बड़े भाई रोहित कुमार ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया है कि थाना अलीनगर , चंदौली निवासी वीरेंद्र की पुत्री प्रियंका (30 वर्ष) की शादी अविनाश कुमार निवासी मच्छरहट्टा, भीटी, रामनगर , के साथ साल 2020 में हुई थी. मृतका को ढाई वर्षीय एक पुत्र कान्हा भी है. आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल में पति अविनाश एवं उसके माता-पिता, बहन भाई आदि लोग मिलकर दहेज में धन की मांग करते थे. मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले विवाहिता की पिटाई करते थे. इस संबंध में विवाहिता प्रियंका ने अपने मायके वालों को हमेशा बताया करती थी.

Also Read: मोदी मौज के लिए नहीं मिशन के लिए आया है – PM Modi

फांसी लगाकर जान देने का आरोप

वहीं, दूसरी तरफ विवाहिता के ससुराल पक्ष का कहना है कि शुक्रवार की रात्रि किसी बात को लेकर घर में प्रियंका के जेठ और पति के बीच झगड़ा हो गया था. जिससे प्रियंका क्षुब्ध होकर अपने बच्चे को लेकर अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. शनिवार को भोर घर वालों ने देखा कि प्रियंका दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही हैं. आनन-फानन परिवार वाले उसे उतार कर जमीन पर लेटा दिये. उधर सूचना के बाद रामनगर पुलिस प्रियंका के पति अविनाश एवं जेठ अखिलेश को हिरासत में लेकर थाने पर पूछताछ कर रही है.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More