तो क्या… कैलाश खेर सीएम योगी को भेजेंगे कॉपीराइट का नोटिस !

0

गोरखपुर महोत्सव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को केंद्र में रखकर लिखे गए थीम सॉन्ग ‘नाथ योगी…’ पर सिंगर कैलाश खेर ने चोरी का आरोप लगाया है। कैलाश खेर का कहना है कि गोरखपुर महोत्सव के लिए तैयार किया गया यह गाना, जिसे गीतकार विमल बावरा ने लिखा है, वह उनके ‘आदि योगी…’ की धुन और गाने से मिलता है।

also read : पुलिस का दावा, लालू की सेवा के लिए खुद को गिरफ्तार करा जेल पहुंचे दो सहायक

इस बारे में वह उत्तर प्रदेश प्रशासन को सूचित कर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे और जरूरत पड़ी तो योगी आदित्यनाथ से मिलकर बात भी करेंगे। कैलाश खेर इन दिनों गृह मंत्रालय के लिए ‘वीर एंथम’ बना रहे हैं। हमसे बातचीत में उन्होंने इस विवाद पर खुलकर बात की।

लीगल टीम कर रही है काम

गोरखपुर महोत्सव के लिए तैयार किए गए ‘नाथ योगी…’ गाने के सवाल पर कैलाश खेर कहते हैं कि भारत में कॉपी राइट कानून के बारे में जानकारी न होने की वजह से इस तरह की इंटलेक्चुअल चोरियां खूब होती हैं। हमने बीते साल काफी रिसर्च के बाद भागवान शिव पर आदि योगी गाना तैयार किया था।

also read : लो भईया …सुलझ गया साल 2017 का सबसे बड़ा विवाद

योगी पर इस एंथम सॉन्ग को जब तैयार किया था, तब नहीं जानता था कि एक साल बाद यह चोरी हो जाएगा। मेरे गाने की धुन चुराई गई है। चोरी करने वाले नहीं बल्कि चोरी करवाने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए। जो कर रहा है, उसे तो खुद ही नहीं मालूम कि किसी की इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी को चुराना जुर्म है। इस बारे में मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात करूंगा। साथ ही हमारी तरफ से प्रशासन को भी सूचित किया जाएगा। हमारी लीगल टीम इस पर काम कर रही है।

20 जनवरी को लॉन्च होगा ‘वीर एंथम’

बात जब बलिदान की आती है तो हर कोई आर्मी के प्रति अपनी श्रद्धा दिखात है और उन्हें नमन करता है। हालांकि, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और सीआईएसएफ जैसी हमारी पैरामिलिटरी फोर्सेज के बारे में कोई बात नहीं करता है। ऐसे में शहीद परिवारों की मदद के लिए गृह मंत्रालय ने भारत के वीर नाम से कार्यक्रम शुरू किया है, जिसे लोगों के साथ मिलकर चलाया जाएगा। इसे प्रमोट करने के लिए मैं गृह मंत्रालय के साथ मिलकर भारत के वीर एंथम तैयार कर रहा हूं, जिसे बिना किसी फीस लिए बना रहा हूं। 20 जनवरी को गृहमंत्री राजनाथ सिंह इसको लॉन्च करेंगे। चार मिनट के इस गाने का विडियो भी तैयार किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ सकते हैं। इस अभियान को सभी डिजिटल प्लैटफॉर्म्स के जरिए प्रमोट किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More