राममंदिर मुद्दे को लेकर अयोध्या में हाई अलर्ट

0

गुरुवार से सुप्रीम कोर्ट में विवादित मंदिर-मस्जिद विवाद की सुनवाई शुरू हो गयी है। छह दिसंबर को बाबरी विध्वंस के 25 साल पूरे हो रहे हैं। इसे देखते हुए रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पूरे नगर में धारा 144 लगी है। खुफिया सूत्रों से मिले इनपुट के बाद शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि छह दिसंबर 1992 को लाखों कारसेवकों ने अयोध्या पहुंचकर मंदिर-मस्जिद का विवादित ढांचा गिरा दिया था। तब से अयोध्या में छह दिसंबर का दिन अतिसंवेदनशील मानते हुए पुलिस सक्रिय रहती है।

अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय है

छह दिसंबर 1992 से अयोध्या आतंकियों के निशाने पर रही है। वर्षों पूर्व कई बार अयोध्या को दहला देने की साजिश की गई, लेकिन पुलिस और खुफिया तंत्र की सक्रियता के चलते आतंकियों के मंसूबे हर बार नाकाम रहे। इस बार भी खुफिया तंत्र के इनपुट के बाद से शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।

also read : ट्रेन पलटने की साजिश का खुलासा करने में जुटी जांच टीमें

सोमवार को डीएसपी अयोध्या राजू कुमार शाव के नेतृत्व में नगर के हनुमान गढ़ी, राम जन्मभूमि, कनक भवन व श्रृंगार हाट क्षेत्र की तलाशी ली गई। इसके अलावा सभी सार्वजानिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्ग, होटल व धर्मशालाओं का भी निरीक्षण किया गया।

चार पहिया वाहनों की तलाशी अभियान भी चलाया गया

डीएसपी राजू कुमार शाव ने बताया कि 6 दिसम्बर को लेकर तथा सर्द के मौसम बढ़ जाने को लेकर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके, इसलिए अयोध्या के रेलवे स्टेशन, होटल और धर्मशाला आदि की चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि बाहर से अयोध्या आने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और संदिग्ध लोगों से पूछाताछ की जा रही है। पुलिस सभी शरारती तत्वों पर निगरानी रखे है। इसी कड़ी में सोमवार को अयोध्या में दो पहिया व चार पहिया वाहनों की तलाशी अभियान भी चलाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More