शहरवासियों को मिली गर्मी से राहत,

पछुआ हवाओं के चलने धुप का असर हुआ कम

0

शहरवासियों को मिली गर्मी से राहत, पछुआ हवाओं के चलने धुप का असर हुआ कम

वाराणसी में अप्रैल शुरू होने के साथ ही गर्मी ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया था. तपती धूप, तेज गर्म हवाएं इसी सब कारणों से लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए थे, लेकिन अब वाराणसी में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली लेकिन धूप तेज होने के कारण सड़कों से लेकर घाटों तक सन्नाटा पसरा है. मंगलवार की सुबह ठंडी हवा के साथ हुई तो लोगों को राहत तो मिली लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज होने लगी . इधर मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.

तेजी से बदल रहा है मौसम

सोमवार को दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के बाद रात से मौसम तेजी से बदलाव देखने को मिला है. जिसका असर मंगलवार की सुबह से ही देखने को मिला है. नम पछुआ हवाओं के चलने की वजह से धूप का असर भी कम है इस वजह से लोगों को गर्मी से मामूली राहत तो मिली है लेकिन दूसरी ओर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर रखा है.

Also Read: Election Phase 3 Voting: पीएम मोदी ने वोट डाला वोट, देशवासियों से की अधिक से अधिक मतदान की अपील

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से वाराणसी से लेकर बलिया, गाजीपुर, जौनपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत 7 से 12 मई तक आंधी के साथ बारिश भी की संभावना जताई जा रही है. इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट के आसार नजर आ रहे है .

40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

गौरतलब है कि इस साल गर्मी अपने चरम पर है और इसका प्रकोप भी लगातार देखने को मिल रहा हैं अप्रैल शुरू होते ही गर्मी और धुप ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया था और तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था लेकिन सोमवार की रात मौसम में अचानक बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More