Election Phase 3 Voting: पीएम मोदी ने वोट डाला वोट, देशवासियों से की अधिक से अधिक मतदान की अपील

0

Election Phase 3 Voting:  लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज यानी सात मई को 12 राज्यों और केंद्रशासिस प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान किया जा रहा है, इनमें बिहार की 5 सीटें, मध्य प्रदेश की 9 सीटें, असम की 4 सीटें, छत्तीसगढ़ की 7 सीटें, कर्नाटक की 14 सीटें, गोवा की 2 सीटें, गुजरात की 25 सीटें, महाराष्ट्र की 11 सीटें, उत्तर प्रदेश की 10 सीटें, बंगाल की 4 सीटें, दमन और दीव की 2 सीटें शामिल हैं. तीसरे चरण में 120 महिलाओं समेत 1351 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होने वाली है. वही जिन प्रत्याशियों का भविष्य आज ईवीएम में कैद होगा उनमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, सांसद डिंपल यादव और सुप्रिया सुले समेत कई सारे बड़े नाम शामिल हैं.

तीसरे चरण के मतदान के लिए बीते रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हो गया थी, चुनाव अधिकारियों के दल को मतदान सामग्री के साथ समय पर दूरदराज के मतदान केंद्रों पर भेजा गया. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए पोलिंग बूथ पर पानी और छाया की व्यवस्था की है, साथ ही वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है.

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट

पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने अहमदाबाद के गांधीनगर में लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया. इस दौरान पीएम मोदी का खास अंदाज नजर आया है. पीएम मोदी सफेद कुर्ते के ऊपर केसरिया रंग की जैकेट पहने नजर आए. पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान स्कूल में अपना मतदान किया. वैसे अहमदाबाद की गांधीनगर लोकसभा सीट से गृहमंत्री अमित शाह उम्मीदवार हैं.

इस दौरान पीएम मोदी ने मीडिया से कहा है कि, “मैं लोगों से वोट करने की अपील करता हूं. मैं गुजरात में हूं और मुझे मध्य प्रदेश और तेलंगाना जाना है. मैं चुनाव आयोग को पहले दो चरणों की सफलता के लिए बधाई देता हूं. पहले वोटिंग के दौरान हिंसा होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. यह प्रक्रिया चुनाव अनुकूल है. यह दुनिया के सभी लोकतंत्रों के लिए एक उदाहरण है. यह एक केस स्टडी है.”

बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी के मतदान केंद्र पर पहुंचते ही ‘जय श्री राम’ के नारे लगना शुरू हो गए. गृहमंत्री अमित शाह ने उनका स्वागत किया. स्थानीय लोगों ने भी उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया और पारंपरिक ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने वोट डालने से पहले स्थानीय लोगों को ऑटोग्राफ दिया. इसके बाद आप अपना वोट डाला.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More