‘शैतान‘ मुख्तार अंसारी की हत्या करने की कोशिश कर रहा है-अफजाल अंसारी

बांदा जेल में हालत बिगड़ने के बाद मेडिकल कालेज में कराया गया है भर्ती

0

यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ने और उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराये जाने की खबर के बाद सपा से गाजीपुर के सांसद और मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने गंभीर आरोप लगाये हैं. अफजाल अंसारी ने कहाकि मुख्तार अंसारी की हत्या करने की साजिश कई दिनों से रची जा रही है. इस मामले में परिवार की ओर से अदालत में याचिका दाखिल की है और कहा है कि मुख्तार अंसारी को किसी दूसरे राज्य की जेल में रखा जाय और वहीं ट्रायल चलाया जाय, उन्होंने कहाकि मौत का एक दिन तो हर किसी का निश्चत है लेकिन शैतान तो उनकी हत्या करने की कोशिश कर रहा है. अफजाल अंसारी ने कहाकि मुख्तार को मिटाने की तमाम कोशिशें हो रही है. ऊसरी चट्टी काण्ड मे मुख्तार की गवाही न हो इसलिये यह साजिश हो रही है. मुख्तार गवाही देगा तो बृजेश सिंह. त्रिभुवन सिंह को सजा हो जायेगी. सरकार, अपराधियों और अफसरों की मिलीभगत से मुख्तार को खत्म करने की साजिश हो रही है. हम कानून के रास्ते मुख्तार की सुरक्षा की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read : Chaitra Maas 2024: आज से शुरू हुआ हिन्दू नववर्ष…

मेडिकल कालेज में होगी सर्जरी

गौरतलब है कि देर रात मुख्तार अंसारी की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. वही उनकी सर्जरी होगी. बताया जा रहा है कि मुख्तार को पिछले तीन दिनों से यूरिनल इंफेक्शन की शिकायत थी. इसके बाद देर रात में ही उसे मेडिकल कालेज में ले जाया गया. मुख्तार के मामले में पुलिस और जेल प्रशासन चुप्पी साधे है. हालांकि मुख्तार को खाने में जहर देने के आरोप पर डिप्टी जेलर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस आरोप का खंडन किया है. बता दें कि दो दिन पहले ही मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में लापरवाही के मामले में जेलर और डिप्टी जेलर को निलम्बित किया गया था. उधर, मेडिकल कालेज ने मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य को लेकर बुलेटिन जारी की है. अस्पाल की ओर से बताया कि कि 62 वर्षीय रोगी मुख्तार अंसारी को 26 मार्च की सुबह 3.55 बजे पेट में दर्द और चार-पांच दिन से स्टूल में दिक्कत की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया. मरीज का उपचार किया जा रहा है. हालत स्थिर है. आपको यह भी बता दें कि मुख्तार अंसारी ने इससे पहले बांदा जेल में अपनी जान को संकट बताया था. कहा था कि जेल में उन्हे स्लो प्वाइजन दिया जा रहा है.

मुख्तार अंसारी ने जहरीला खाना देने का लगाया था आरोप

इसके अलावा मुख्तार अंसारी ने एमपी/एमएलए कोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी. कहा गया था कि 19 मार्च की रात को उसे जहरीला खाना दिया गया था. उसके बाद मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरा दम निकल जाएगा. भोजन में कोई विषाक्त पदार्थ था. उसे खाने से वह गंभीर बीमार हो गए. हाथ-पैर की नसों में बहुत दर्द है. हाथ-पैर ठंडे पड़ रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे मृत्यु हो जाएगी. घबराहट हो रही है. उसे डाक्टरों से इसकी जांच कराने की मांग की थी. हालांकि मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ने के बाद तरह-तरह की अफवाहों का भी दौर शुरू हो गया है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More