Chaitra Maas 2024: आज से शुरू हुआ हिन्दू नववर्ष…

अप्रैल माह में भूल से भी न करें ये काम

0

Chaitra Maas 2024: आज से चैत्र महीने की शुरुआत हो रही है.यह फाल्गुन माह वर्ष का आखिरी महीना होता है. आज से शुरू हो रहे चैत्र महीने को मधुमास भी कहते हैं और इस महीने को चैत्र का महीना कहा जाता है क्योंकि यह चित्रा नक्षत्र की पूर्णिमा में लगता है. माना जाता है कि ब्रह्मा ने चैत्र महीने में सृष्टि की शुरुआत की थी, इस महीने भगवान विष्णु को मछली की तरह पूजा की जाती है.

हमारे सनातन धर्म में इस माह का काफी महत्वपूर्ण मना जाता है, वहीं इस माह कई सारे त्यौहार मनाए जाते हैं जैसे- नवरात्रि, पापमोचिनी एकादशी और हनुमान जयंती आदि . इस साल चैत्र माह की शुरूआत 26 मार्च से हो रही है और 23 अप्रैल को यह माह खत्म होगा. वही इस माह में भगवान विष्णु की विशेष तौर पर पूजा करने की वजह से इस माह के लिए कुछ विशेष नियम बताएं गए है, जिनका पालन करना आवश्यक मना जाता है, अन्यथा इसके बुरी परिणाम हो सकते हैं .तो, आइए जानते है चैत्र माह में कौन से काम नहीं करने हैं..

चैत्र माह में न करें ये काम

-चैत्र महीने में किसी भी तरह का मांसाहार या तामसिक भोजन नहीं खाना चाहिए. माना जाता है कि इस पूरे महीने मांसाहार खाने से माता लक्ष्मी परेशान होती है, तामसिक भोजन करने वाले इस महीने परेशान होंगे.

-चैत्र में गुड़ नहीं खाने की सलाह दी जाती है, गुड़ गर्म होता है, इस महीने की गर्मी के कारण गुड़ खाना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है.

-चैत्र में प्याज और लहसुन खाने से बचना चाहिए, क्योंकि चैत्र महीना मां दुर्गा को समर्पित है. इसलिए इस महीने प्याज-लहसुन नहीं खाना चाहिए. चैत्र महीना बहुत पवित्र होता है, इसलिए किसी भी तरह का शराब नहीं पीना चाहिए.

-इस महीने चमड़े का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. चैत्र महीने में जानवरों की खाल से निर्मित चमड़े का इस्तेमाल मना है, इस महीने चमड़े का इस्तेमाल बहुत अच्छा नहीं है.

Also Read: Huranga Festival: मथुरा मेें हुरंगा पर्व आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

-चैत्र में बाल नहीं काटने चाहिए, इस महीने बाल कटवाने की मति भ्रमित होती है. इससे घर की अर्थव्यवस्था भी खराब हो सकती है. इस महीने पुरुषों को दाढ़ी और नाखून भी नहीं काटने चाहिए.

-इस महीने आपको क्रोध और अहंकार से दूर रहना चाहिए. इस महीने पूरी तरह से भगवान की आराधना और भक्ति करनी चाहिए. भक्त इस महीने माता रानी की कृपा से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More