Railway Station: स्टेशन आने से पहले जगा दिया जाएगा आपको, जानें कैसे ?

0

Railway Station: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को आराम देने के लिए कई बदलाव किए हैं. टिकट बुक करने से लेकर उसका स्टेटस देखने तक सब कुछ इसमें किया जा सकता है. आप अपनी सीट भी चुन सकते हैं और रख सकते हैं, रेलवे भी दिलचस्प वेक-अप कॉल सेवा देता है जो आपके गंतव्य पर पहुंचने पर अलर्ट भेजता है.

ट्रेन में सफर करते समय लोग अक्सर सोने से डरते हैं कि कहीं उनका स्टॉप न छूट जाए. इसलिए यह सुविधा बहुत प्रभावी है. इसके अलावा, रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक चलने वाली यह सेवा लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है. यदि आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो यह बहुत फायदेमंद हो सकता है.

ट्रेन यात्रा में गंतव्य अलर्ट ऐसे करें सेट

ट्रेन में सफर करने से पहले आप अपने मोबाईल में 139 डायल करें, फिर अपनी भाषा का चुनाव करें. अब इसके बाद संकेत मिलने के बाद आईवीआर मुख्य मेनू में 7 नंबर चुने और अपने गंतव्य अलर्ट करने के लिए 2 नंबर दबाएं. फिर अपना टिकट पर दिए गए पीएनआर नंबर दर्ज करें और फिर पुष्टि करने के लिए 1 नंबर दबाएं. यह प्रक्रिया पूरी करने बाद आपका गंतव्य अलर्ट सेट हो जाएगा और आपको एक एसएमएस प्राप्त हो जाएगा. इसके लिए पहले अपने फोन में SMS खोलें. अब, 139 पर एक संदेश लिखकर “अलर्ट” भेजें. इसके बाद आपका स्थानीय अलर्ट बनाया जाएगा.

Also Read: Holi 2024: अगर आपके फोन ने भी खेल ली है होली तो, अपनाएं ये ट्रिक…

इन बातों का ध्यान रखें

आपको बता दें कि, इस सेवा में आपको स्टेशन पहुंचने से 20 मिनट पहले वेक-अप कॉल या एसएमएस मिलेगा. लेकिन आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है, कॉल और एसएमएस के लिए शुल्क लगेगा. जिस नंबर से आप गंतव्य अलर्ट प्राप्त करना चाहते हैं, उसी से कॉल या SMS करें.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More