सबरीमाला में जारी रहेगी महिलाओं की एंट्री, 7 जजों की बेंच करेगी रिव्यू पर फैसला
सबरीमाला विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। अब इस विवाद को बड़ी बेंच को सौंप दिया गया है। यानी इस मसले को अब 7 जजों की बेंच सुनेगी।
जारी रहेगी महिलाओं की एंट्री-
गुरुवार को बेंच ने यह फैसला 3:2 से किया।
हालांकि, अभी सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री जारी रहेगी।
कोर्ट ने कहा कि अंतिम फैसले तक उसका पिछला आदेश बरकरार रहेगा।
बेंच ने सुनाया अहम फैसला-
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों की बेंच ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया।
पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस खानविलकर, जस्टिस नरीमन और जस्टिस इंदु मल्होत्रा शामिल रहे।
28 सितंबर 2018 को कोर्ट ने सुनाया था अहम फैसला-
एक और अहम में सुप्रीम कोर्ट आज केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर समीक्षा याचिका पर फैसला सुनाया।
शीर्ष न्यायालय ने 28 सितंबर 2018 को अपने फैसले में मंदिर में 10 से 50 वर्ष की आयु वाली महिलाओं और लड़कियों के प्रवेश पर लगी रोक को हटा दिया था।
कोर्ट ने कहा था कि हिंदू धर्म की सदियों पुरानी यह परंपरा गैरकानूनी और असंवैधानिक है।
कोर्ट के फैसले के बाद काफी संख्या में समीक्षा याचिका दायर की थी।
यह भी पढ़ें: सबरीमाला मंदिर पर महिलाओं के प्रवेश पर बवाल, केरल बंद
यह भी पढ़ें: यहां के मंदिर में दलितों की एंट्री पर ‘बैन’