नई दिल्ली: कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार चल रही रान्या को अभी जेल में ही बसेरा करना होगा. क्योंकि, कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. जिसके बाद अभिनेत्री रान्या राव ने एक बड़ा दावा करते हुए डीआरआई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जहां उनका कहना है कि, हिरासत में उन्हें प्रताड़ित किया गया, हाई-प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में उनके खिलाफ रची गई साजीशन के तहत उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है और तो और ये भी कहा कि उन्हें सीधा विमान से गिरफ्तार किया गया. जो ठीक नहीं है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेटी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय यानी की (DRI) अफसरों पर आरोप लगाने में जरा भी कसर नहीं छोड़ी. जहां उन्होंने ये तक कह दिया कि पूछताछ के दौरान उन्हें थप्पड़ मारे गए, खाना नहीं दिया गया और DRI के अधिकारियों ने झूठे दस्तावेजों पर उनसे जबरन हस्ताक्षर तक करवाएं है.
ALSO READ : दर्ज हुआ इतिहास, सुपर ओवर में बिना रन टीम आल आउट
दरअसल, बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 34 वर्षीय रान्या राव पर शक होने के चलते उनकी तलाशी ली गई, जहां 14 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ रान्या और उसके साथी तरुण कोंडुरु को बीते 4 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया था. पकड़े गए सोने की मार्केट कीमत 12.56 करोड़ रूपये बताई जा रही है. अपनी जमानत को लेकर रान्या ने कोर्ट में याचिका भी दायर की थी, जिसको लेकर आज कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जहां कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कन्नड़ अभिनेत्री को 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं.
ALSO READ : कांग्रेस नई मुस्लिम लीग- अमित मालवीय…
आपको बता दें कि सोना तस्करी मामले में आरोपी चल रही रान्या राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. रामचंद्र राव कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. जिनकी भूमिका की जांच-पड़ताल के लिए कर्नाटक सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है.