यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2′ शुक्रवार को रिलीज हुई। ’हिचकी’ के बाद रानी की यह नई फिल्म है।
फिल्म का ट्रेलर तो दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि फिल्म महिलाओं की सुरक्षा और लैंगिक असमानता जैसे मुद्दों को दिखाएगी।
देखा जाए तो फिल्म इन दोनों ही पैमानों पर खरी उतरती दिख रही है।
रानी मुखर्जी की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था।
ऐसी है फिल्म ‘मर्दानी 2’-
रानी मुखर्जी इस फिल्म में शिवानी शिवाजी रॉय नाम की पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म की शुरूआत से ही रानी का किरदार अपने फर्ज के प्रति समर्पित नजर आता है।
‘मर्दानी 2’ प्रीक्वल ‘मर्दानी’ की याद दिलाएगी।
फिल्म एक ऐसे अपराधी को पकड़ने की कहानी है जो महिलाओं के प्रति क्रूर है।
अपराधी शिवानी शिवाजी रॉय को खुद को पकड़ने का चैलेंज देता है।
फिल्म में अपराधी की उम्र बेहद कम होती है।
शिवानी किस तरह उसे पकड़ती है और उसका क्या हाल करती है, यह सब फिल्म में देखने को मिलेगा।
रानी का दमदार किरदार-
गोपी पूथरन ने फिल्म के डायरेक्शन से लेकर कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग का काम संभाला है।
सभी चीजों पर डायरेक्टर खरे उतरते नजर आते हैं।
फिल्म का पहला पार्ट दिलचस्प है।
कहानी बांधकर रखती है।
फिल्म में रानी को दमदार और मजबूत पुलिस अफसर के रूप में दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: जस्बे को सलाम : बदमाशों से अकेले भिड़ गई ये ‘मर्दानी’
यह भी पढ़ें: वीडियो : ये हैं देश की टॉप 10 खूबसूरत IAS और IPS महिला अधिकारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)